26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब Al-Nassr के ट्रेनिंग रूम में मनाया गोल का जश्न, देखें VIDEO

सऊदी अरब के क्लब Al-Nassr से जुड़ने के बाद भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. लेकिन क्लब के ट्रेनिंग रूम में टीम की जीत का जश्न मनाते उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. फुटबॉल क्लब ने खुद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अभी तक सऊदी अरब के क्लब अल नास्र (Al-Nassr) के लिए डेब्यू नहीं किया है. क्योंकि सऊदी क्लब ने कथित तौर पर विदेशी खिलाड़ियों के लिए अपने कोटे को पार कर लिया है. जब मंगलवार को बड़ी धूमधाम से उनको लॉन्च किया गया, तो 37 वर्षीय ने कहा कि वह जल्द से जल्द खेलने के इच्छुक हैं. जिसकी शुरुआत गुरुवार को अल ताई के खिलाफ घरेलू खेल से हुई.

200 मिलियन यूरो का हुआ है सौदा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नास्र के नौवें विदेशी खिलाड़ी हैं. इनका सौदा क्लब के साथ जून 2025 तक अनुमानित 200 मिलियन यूरो का है. सऊदी फुटबॉल अधिकारियों ने आठ विदेशी खिलाड़ियों को टीम में लेने की अनुमति दी है. हालांकि रोनाल्डो अभी तक खेल के मैदान पर टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन रोनाल्डो क्लब के ट्रेनिंग रूम में अपनी नयी टीम की जीत का जश्न जरूर मना रहे हैं.

Al-Nassr ने जारी किया वीडियो

अल-नस्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें खिलाड़ी को प्रशिक्षण कक्ष से सऊदी प्रो लीग में अल-ताई के खिलाफ टीम के गोल का जश्न मनाते देखा जा सकता है. तालिका में शीर्ष स्थान को मजबूत करने के लिए अल-नासर ने 2-0 से गेम जीता. उसके अब 12 मैचों में 29 अंक हो गये हैं. जबकि अल-शबाब चार अंकों के अंतर से दूसरे स्थान पर हैं और उसने एक गेम कम खेला है.

Also Read: Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल छोड़ सऊदी अरब के क्लब से जुड़े रोनाल्डो, एक साल में 200 मिलियन डॉलर की कमाई
रोनाल्डो के लिए एक विदेशी खिलाड़ी को हटायेगा क्लब

क्लब के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि अल नास्र ने अभी तक उसे पंजीकृत नहीं किया है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी के लिए कोई जगह नहीं है. एक विदेशी खिलाड़ी को रोनाल्डो को पंजीकृत करने के लिए या तो बेचकर या आपसी सहमति से अनुबंध समाप्त करके टीम से हटाना होगा. अल नसर के विदेशी दल में कोलंबियाई गोलकीपर डेविड ओस्पीना, ब्राजील के मिडफील्डर लुइज गुस्तावो और ब्राजील के फॉरवर्ड एंडरसन तालिस्का और कैमरून के विन्सेंट अबूबकर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें