24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ से बढ़ाएगी जनाधार, 26 जनवरी से होगा आगाज, जानें पूरा प्लान…

Bareilly News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद यूपी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. यह अभियान दो महीने तक चलेगा. इसका आगाज जनवरी से किया जाएगा. इसकी मॉनिटरिंग राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी करेंगी.

Bareilly News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद यूपी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. यह अभियान 2 महीने तक चलेगा. इसका आगाज 26 जनवरी से किया जाएगा. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को अन्य प्रदेश में भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन इसकी मॉनिटरिंग राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी करेंगी.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बरेली समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों से रूट में मापा गया है. बरेली संगठन रूट मैप बनाने में जुटा है. इसके साथ ही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था. यह कश्मीर तक जाएगी, जो इस समय हरियाणा में चल रही है.

भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की छवि में हुआ सुधार

इस यात्रा से राहुल गांधी की छवि में काफी सुधार हुआ है, तो वहीं मतदाताओं का रुझान भी कांग्रेस की तरफ बड़ा है. लेकिन अब कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने का फैसला लिया है. इस अभियान के माध्यम से ब्लॉक और बूथ स्तर तक मतदाताओं से संपर्क साधने की तैयारी की है.

कब से शुरू होगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

कांग्रेसियों ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. इससे लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा मिलने की उम्मीद है. यह अभियान 2 महीने तक चलाने की तैयारी है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस काफी मेहनत कर रही है. इसीलिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कई कार्यक्रमों का खाका तैयार किया है. राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा को भी एक अहम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाएगा. प्रमुख शहरों में प्रियंका गांधी वाड्रा नज़र आएंगी.

Also Read: School Closed: बरेली में ठंड का सितम जारी, 12वीं तक के स्कूल अब 7 जनवरी तक बंद
यूपी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी रहेंगे साथ

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान यूपी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी साथ रहेंगे. इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष व सभी प्रांतीय अध्यक्ष के भी कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं, जल्द ही प्रदेश के सभी नेताओं को पार्टी जिला आवंटन करने की तैयारी में है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें