22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर करने के लिए बनाई गई 30 टीमें, शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रत्येक अंचल में 5 टीमें उपलब्ध करवाई गई हैं, जो वार्डों में किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट की समस्या को तत्काल ही दूर करेंगी. टीम द्वारा सभी वार्डों में भ्रमण कर विशेष रूप में लाइटों का निरीक्षण भी किया जाएगा कि कहीं किसी लाइट में समस्या ना हो.

पटना नगर निगम द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने के लिए 30 विशेष टीमें गठित की गई है. मुख्यालय द्वारा शहर के सभी अंचलों में इसे नियुक्त भी किया गया है. टीम में इलेक्टीशियन एवं सुपरवाइजर दोनों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही एक विशेष वाहन भी सभी टीमों को दी गई है जिसमें इलेक्ट्रॉनिट गैजेट एवं सीढ़ी भी है, जिससे कहीं भी समस्या होने पर तत्काल उसे रिपेयर किया जा सके.

हर अंचल को दी गई है 5-5 टीमें

प्रत्येक अंचल में 5 टीमें उपलब्ध करवाई गई हैं, जो वार्डों में किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट की समस्या को तत्काल ही दूर करेंगी. टीम द्वारा सभी वार्डों में भ्रमण कर विशेष रूप में लाइटों का निरीक्षण भी किया जाएगा कि कहीं किसी लाइट में समस्या ना हो. नगर आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों से मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया.

हर दिन भ्रमण करेगी टीम

मुख्यालय से सभी गाड़ियों को अंचल में रवाना किया गया. यह टीम सुबह 9 बजे से ही सभी वार्डों में घूमना शुरू कर देगी. मुख्य सड़कों एवं शिकायतों के लिए भी इसमें अलग से व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है, जिससे आम जन की समस्या को समय पर दूर किया जा सके. पटना नगर निगम ने शहरवासियों से आस पास किसी स्ट्रीट लाइट संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर संपर्क करने को कहा है.

48 घंटे में नहीं हटाया मलबा तो देना पड़ेगा 1500 जुर्माना

पटना नगर निगम ने निर्माण के दौरान या किसी निर्माण को तोड़ने से उत्पन्न मलबा को निर्माता या विध्वंसक द्वारा 48 घंटे के अंदर हटा देने को कहा है. ऐसा नहीं करने वालों को 1500 रुपये जुर्माना किया जायेगा. नगर निगम से भी प्रति गाड़ी 600 रुपये का शुल्क अदा कर लोग मलबा हटवा सकते हैं. निर्माण एवं विध्चंसक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन और संग्रहण के लिए यह राशि निर्धारित की गयी है. नगर निगम के द्वारा ऐसे मलबे को रामाचक बैरिया में डंप किया जाता है.

Also Read: बिहार के किसानों को मिलेगा फसल सहायता अनुदान, 31 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानें डिटेल्स

कचरा प्वाइंट पर लगेंगे स्वच्छता शिविर

पटना नगर निगम एवं यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान से 12 जनवरी से विभिन्न कचरा प्वाइंट पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा और उन जगहों पर स्वास्थ्य की जांच होगी, जहां पहले कचरा फेंका जाता था. बता दें कि मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत दो चरणों में कूड़ा प्वाइंट को साफ कर उनका सौंदर्यीकरण किया गया है. वहीं तीसरे चरण में भी निगमकर्मी इस अभियान में जुटे हुए है. इन्हीं स्थलों से जगहों को चिह्नित कर स्वास्थ्य शिविर शुरू किया जा रहा है. इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा अलग अलग चिकित्सा पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है. इन स्थलों पर निःशुल्क जांच एवं दवाएं भी उपलब्ध होंगी. नगर आयुक्त के निर्देश पर रोस्टर तैयार किया जा चुका है. 12 जनवरी से इस शिविर की शुरुआत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें