24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: घने कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 11 घंटे देरी से चल रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

Bihar Train News: रेलवे अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है कि कुहासा मिलने के बाद ट्रेनों का स्पीड धीमी कर दी जाये, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये.

गया. घने कुहासे के कारण प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से सात व 11 घंटे लेट चल रही है. दिल्ली से आनेवाले पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन लेट चल रही है. जानकारी के अनुसार, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है. सियालदह राजधानी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर शाम 3 बजे के बाद पहुंचेगी. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस कड़ाके की ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं आनंद विहार-पूरी एक्सप्रेस फिलहाल अपने निर्धारित समय से चल रही है, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा 32 मिनट की देरी से चल रही है.

कुहासे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटा लेट है. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस भी लेट चल रही है, दून एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटा सहित अन्य ट्रे्नें लेट चली. कालका एक्सप्रेस ट्रेन, मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन, सियालदह अजमेर स्पेशल ट्रेन व जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक व दो घंटे लेट चल रही हैं. वहीं रेलवे अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है कि कुहासा मिलने के बाद ट्रेनों का स्पीड धीमी कर दी जाये, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये. इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की स्पीड धीमी गति से चलाया जा रहा है.

Also Read: बिहार में फसल योजना के लिये चार फसलों का होगा रजिट्रेशन, सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश
अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी ऋषिकेश एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें

लखनऊ मंडल के रसौली रेलवे स्टेशन पर तीन जनवरी से सात जनवरी तक नन इंटरलॉकिंग का काम किया गया. नन इंटरलॉकिंग के काम के कारण योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन,गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाया गया था. लेकिन, अब रविवार को अपने निर्धारित रूट से चलेगी. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन से लेकर सात जनवरी तक इंटरलॉकिंग का काम किया गया. इस कारण तीन जनवरी से लेकर सात जनवरी तक अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से खुलनेवाली सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन लखनऊ रेलवे स्टेशन, प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी के रास्ते किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें