बिहार रणजी टीम (Bihar Ranji Team) में अब भागलपुर का एक और क्रिकेटर खेलेगा. बात जब भागलपुर में क्रिकेट की हो तो जाने-माने कुछ चेहरों में बासुकीनाथ मिश्रा का जिक्र ना हो, ऐसा भला हो ही नहीं सकता. भागलपुर जिला सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान बासुकीनाथ का चयन बिहार रणजी टीम में अब हो चुका है. इसी महीने गुजरात में होने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023) के मुकाबले में बासुकीनाथ खेलेंगे.
भागलपुर जिला सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान बासुकीनाथ का चयन बिहार रणजी टीम में हुआ है. रणजी में बिहार का पांचवां मुकाबला 10 से 13 जनवरी तक गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम गुजरात में खेला जाना है. जिले के बोस पार्क मोहल्ला निवासी बासुकीनाथ के चयन से उनकी माता अनिता देवी व पिता डॉ युधिष्ठिर मिश्रा काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही बासुकी का बल्ले के प्रति काफी आकर्षण रहा.
बिहार को क्रिकेट में मान्यता मिलने से पूर्व (2017 से पहले) बासुकीनाथ की प्रतिभा को पहचानने एवं झारखंड में मौका देने का काम बीसीसीआइ के पूर्व सचिव सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अभिताभ चौधरी ने किया.
Also Read: VIDEO: बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखिए, जमकर चलाया बल्ला, मारे शॉट्स और कहा..
बासुकीनाथ को 2014-15 में मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने वाली झारखंड टी-20 क्रिकेट टीम एवं 2015-16 झारखंड रणजी टीम में खेलने एवं टीम में चयनित किया. 2017 में बिहार को क्रिकेट में मान्यता मिली, बासुकी के बचपन के कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने उनको बिहार से खेलने के लिए प्रेरित किया.
बासुकीनाथ को भागलपुर जिला क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गयी. पिछले कुछ सालों से बासुकीनाथ भागलपुर टीम के कप्तानी कर रहे हैं. कोच सुबीर मुखर्जी ने बताया कि बासुकिनाथ ने अपने कप्तानी में कई प्रतियोगिता में जीत दर्ज करायी. इसके अलावा हेमन ट्रॉफी में भी जीत दर्ज करायी है.
बासुकीनाथ के चयन से जिले के खिलाड़ियों, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भागलपुर के ही रहमतउल्लाह उर्फ शाहरूख का चयन बिहार रणजी टीम में हो चुका है जिन्होंने अपनी पत्नी की मौत के बाद कुल 6 साल के गैप के बाद बल्ला थामा था और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan