13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नौकरी के साथ इग्नू कराएगी पढ़ाई, स्किल ट्रेनिंग का भी मिलेगा सर्टिफिकेट, जानें क्या है पूरी योजना

सरकारी नौकरी के साथ अब युवाओं को स्नातक तक की पढ़ाई का मौका मिलेगा. इसके साथ ही, स्किल ट्रेनिंग का भी सर्टिफिकेट मिलेगा. ये सुविधा केवल अग्निवीन के जवानों को मिलेगी. बताया जा रहा है कि अग्निवीर बनने वाले युवाओं को नौकरी के दौरान ही स्नातक की डिग्री भी मिल जायेगी. साथ ही स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

सरकारी नौकरी के साथ अब युवाओं को स्नातक तक की पढ़ाई का मौका मिलेगा. इसके साथ ही, स्किल ट्रेनिंग का भी सर्टिफिकेट मिलेगा. ये सुविधा केवल अग्निवीन के जवानों को मिलेगी. बताया जा रहा है कि अग्निवीर बनने वाले युवाओं को नौकरी के दौरान ही स्नातक की डिग्री भी मिल जायेगी. साथ ही स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इग्नू के साथ तीनों सेनाओं का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन हुआ है. अब युवाओं को आसानी से ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट मिल सकेगा. इससे अग्निवीरों का भविष्य और कॅरियर सुरक्षित हो जायेगा. तीन साल का कोर्स खास तरह का होगा, जिसे तैयार करने की जिम्मेदारी इग्नू को दी गयी है. इसमें स्किल ट्रेनिंग के आधार पर अग्निवीरों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके साथ ड्यूटी के दौरान अग्निवीर अपनी पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे. अग्निवीरों को स्नातक की डिग्री के लिए 50 प्रतिशत का क्रेडिट स्कोर स्किल ट्रेनिंग (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) के जरिये मिलेगा. वहीं 50 प्रतिशत क्रेडिट स्कोर दूसरे विषयों से भी मिलेगा. रोजगार के लिए इस डिग्री की मान्यता देश के साथ विदेशों में भी होगी.

Also Read: बिहार स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों की बहार, 20 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, देखें वैकेंसी की पूरी लिस्ट

एक साल की सेवा पूरी होने पर मिलेगा सर्टिफिकेट

इग्नू की ओर से कहा गया है कि अग्निवीरों को सेवा का पहला वर्ष खत्म होने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा. दूसरा साल बीतने के बाद ग्रेजुएट डिप्लोमा और तीसरा वर्ष खत्म होने के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जायेगी. इग्नू द्वारा तैयार किये गये कोर्स को संबंधित नियामक निकायों, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) और राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीइटी) के साथ ही यूजीसी से मान्यता मिलेगी. यह डिग्री बीए, बीकॉम, बीए (व्यावसायिक), बीए (पर्यटन प्रबंधन) जैसे कोर्स की होगी. पाठ्यक्रम अग्निवीरों के सिविलियन करियर को आगे बढ़ाने में मददगार होगा. ये कोर्स इग्नू से संचालित किये जायेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें