कैलाशपति मिश्र,पटना
बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों की कमी है.नतीजतन एक अधिकारियों को कई-कई विभागों की जिम्मेदारी दी गयी.बिहार में आइएएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 359 है, जिनमें से अभी 71 रिक्त हैं,मात्र 288अधिकारियों से राज्य सरकार को काम चलना पड़ रहा है.इसमें से भी 33 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.सामान्य प्रशासन विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के 12 अधिकारियों में पांच के पास दो से अधिक विभाग हैं. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर भी आइएएस अधिकारियों को कमी है. राष्ट्रीय स्तर पर आइएएस अफसरों के 6746 पद स्वीकृत हैं, जबकि अभी कार्यरत मात्र 5317 हैं.
Also Read: औरंगाबाद-वाराणसी सिक्सलेन का काम 11 साल से अटका, 1250 करोड़ बढ़ गयी लागत, अब इस वर्ष तक होगा तैयार
पद के अनुसार सीटों के सीटों की संख्या
बिहार कैडर के लिए स्वीकृत आइएएस अधिकारियों के कुल 359 पदों में से 78 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति वाले हैं. इनमें प्रशिक्षण के लिए छह, राज्य प्रतिनियुक्ति के लिए 48, कनीय स्तर के 32 व प्रोन्नति कोटा के 109 पद हैं.अभी बिहार में कार्यरत 288 अधिकारियों में मुख्य सचिव स्तर के 12, प्रधान सचिव स्तर के 12, सचिव स्तर के 33, विशेष सचिव, अपर सचिव व संयुक्त सचिव स्तर में 151 और कनीय पद पर 31 आइएएस अफसर कार्यरत हैं. वहीं, विभिन्न स्तरों के 33 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.सिविल सेवा परीक्षा-2021 के आधार पर 54 आइएएस अधिकारियों की सेवा बिहार को आवंटित करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया गया है.
अपर मुख्य सचिव – विभाग की जिम्मेदारी
ब्रजेश मेहरोत्रा – राजस्व एवं भूमि सुधार, संसदीय कार्य विभाग और मुख्य जांच आयुक्त
चैतन्य प्रसाद – गृह, निगरानी
प्रत्यय अमृत – स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग
डा एस सिद्धार्थ – सीएम के प्रधान सचिव, वित्त विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय
हरजोत कौर – खान, सीएमडी खान निगम और सीएमडी डब्ल्यूडीसी
प्रधान सचिव – विभाग
संदीप पौंड्रिक – उद्योग, बियाडा, निवेश आयुक्त
अरविंद चौधरी – श्रम संसाधन, पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
आनंद किशोर- नगर विकास एवं आवास विभाग, अध्यक्ष-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सीएमडी पटना मेट्रो
प्रमुख राज्यों में रिक्त पदों का ब्योरा
राज्य : स्वीकृत पद : रिक्त पद
बिहार : 359 : 71
उत्तर प्रदेश : 652 : 92
मध्य प्रदेश : 439 : 84
राजस्थान : 313 : 52
बंगाल : 378 : 79
पंजाब : 231 : 38
छत्तीसगढ़ : 193 : 27
(नोट : आंकड़े जीएडी व डीओपीटी के अनुसार)
https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU