Lucknow: राजधानी लखनऊ में रविवार को पूरे दिन समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच गहमा गहमी का माहौल रहा. सपा के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा की ओर से भी भाजयुमो नेता ऋचा राजपूत पर हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई गइए है. सपा ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज कराया है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी. शिरोडकर के मुताबिक विवेचना की जा रही है. जैसे-जैसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. इस दौरान अखिलेश यादव के चाय पीने से इनकार करने का वीडियो वायरल हो गया. अखिलेश ने आरोप लगाया कि चाय में कुछ भी मिलाकर दिया जा सकता है. इसमें जहर भी दे सकते हो. इसलिए यहां की चाय का सेवन हीं कर सकते हैं. बाहर की पीएंगे या हम अपनी चाय लाकर पीएंगे. इसके बाद अखिलेश यादव मनीष जगन से मिलने जिला कारागार पहुंचे.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद मत रखिए. पुलिस प्रशासन उसके साथ है, जो अन्याय कर रहा है झूठ बोल रहा है. जो सच बोलेगा वे सजा पाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझ कर गलत भाषा इस्तेमाल कराती है, गलत भाषा लिखवाती है, जिससे दूसरे लोग भी उन्हें जवाब दें. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है. हमारी मांग थी की भाजपा के जिन लोगों ने गलत भाषा का प्रयोग किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में अभद्र भाषा का कोई स्थान नहीं है. चाहे वो समाजवादी पार्टी हो या फिर कोई और दल. उन्होंने कहा कि राजनीति में हमारे विचारों में भले ही मतभेद हो सकते हैं. लेकिन, भाषा की मर्यादा को बनाएं रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. क्योंकि भाषाई मर्यादा ही किसी भी पार्टी का मूल प्रतिबिंब होता है.
हालांकि पुलिस पर अविश्वास जताते हुए चाय पीने से इनकार करने पर बाद में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि उस समय जो भी सक्षम अधिकारी वहां मौजूद थे, सबके सामने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चाय पी. जब कोई इतने बड़े मुख्यालय पर आता है, तो इस तरह की एक बेसिक गरिमा होती है. उनके साथ हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी कायदे से पेश आए. सभी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं वहां मौजूद थे. अखिलेश यादव को पूरी बातें बताई गईं और इसके बाद से वे संतुष्ट होकर वापस गए.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सपा कार्यकता की गिरफ्तारी पर कहा कि मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमे दर्ज थे. अभद्र टिप्पणी की गई थी. मर्यादाओं की सीमा पार कर ट्वीट किए गए. पुलिस ने नियमों के अनुसार कार्रवाई की है.अभियुक्त को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
Also Read: सपा कार्यकता की गिरफ्तारी के विरोध में DGP मुख्यालय पहुंचे अखिलेश, जहर की शंका में पुलिस की चाय पीने से इनकार
वहीं इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की शिकायत पर यूपी बीजेपी यूथ विंग की डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ डॉ. ऋचा राजपूत के सत्यापित अकाउंट से एक ट्वीट में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. आईपीसी और आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.