‘खान सर’ यूट्बर की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है. ‘खान सर’ के एजुकेशनल और मोटिवेशनल वीडियो काफी पॉपुलर होते है. उनके एक-एक वीडियो पर मिलियन व्यूज आते है. हाल ही में कपिल शर्मा शो में खान सर आए थे और जिसमें उन्होंने बताया कि उनके ऑनलाइन क्लासेस बहुत ज्यादा पॉपुलर क्यों होते थे. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रवीना टंडन का नाम सुनकर वो शरमाने लगते है.
कपिल शर्मा शो में खान सर
दरअसल, पटना के मशहूर ‘खान सर’ का असली नाम फैजल खान है. फैजल उत्तर प्रदेश से है और उनका जन्म 1993 में हुआ. कपिल शर्मा शो में ‘खान सर’ नजर आए थे और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल उनसे पूछते है, आपके फॉलोअर्स में रवीना टंडन भी हैं एक. इसपर खान सर कहते है, हां. कॉमेडी किंग फिर कहते है, कितनी मुस्कुराहट आ गई आपके चेहरे पर सर. ये सुनकर सब हंसने लगती है.
खान सर ने कपिल की तारीफ की
इस वीडियो में लिखा है, जब आपकी क्रश आपको फॉलो करना शुरू करती है. इसपर यूजर्स भी खूब सारे लाइक्स बरसा रहे है. शो में खान सर ने खुलासा किया कि कॉमेडी रियलिटी शो उनके पढ़ाने के अनूठे तरीके के पीछे की प्रेरणा है. खान सर ने कहा, जब भी ये गरीब छात्र पढ़ाई से थक जाते हैं, तो वे ‘द कपिल शर्मा शो’ देखते है. शुरू में मुझे लगता था कि हम उन्हें सिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें शो में ज्यादा दिलचस्पी है.
Also Read: Kapil Sharma Show: ‘गुड़िया लॉन्ड्री वाली’ की हुई शो में एंट्री, जानें कपिल शो में कौन निभा रहा ये किरदार
खान सर कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपये कर दी. उन्होंने अपने संस्थान में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों की कहानियों को भी साझा किया, उन्होंने कहा, “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए. मैंने पूछा कि क्यों, जिस पर उसने जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं.” ये सब सुनकर मेरा दिल टूट गया. खान सर की कहानी सुनकर कपिल भावुक हो जाते हैं और सभी फैजल खान की नेक पहल के लिए तालियां बजाते हैं.