Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यानी आज इंदौर पहुंचे. शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की. मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने सम्मेलन में कहा कि मैं सभी भारतीय प्रवासियों को भारत का ब्रांड एंबेसडर कहता हूं. भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में आपकी भूमिका विविध है. आप मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प उद्योग और साथ ही भारत के बाजरा के ब्रांड एंबेसडर हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी. हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए. अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने करके दिखाया.
I call all Indian diasporas as brand ambassadors of India. Your role as India's brand ambassador is diverse. You are a brand ambassador of Make in India, Yoga, Handicraft industry and at the same time of India's millets: PM Modi at the 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention pic.twitter.com/FdHSTFMFE7
— ANI (@ANI) January 9, 2023
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है. 9 जनवरी 1950 को जब एमके गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे. इस दिन, 107 साल पहले एक बार शारीरिक रूप से कमजोर दिखने वाले लेकिन नैतिक रूप से दृढ़ व्यक्ति वापस लौटे और भारत की आजादी के लिए संघर्ष तेज किया. आगे उन्होंने कहा कि भारत ने अन्य विकासशील देशों की सहायता के लिए अपनी स्वतंत्रता के लाभों का उपयोग किया. पीएम मोदी, हम आपके ऋणी हैं. जब दुनिया ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया और वैश्वीकरण विफल हो गया, तो आपने दिखाया कि वैश्वीकरण अभी भी सफल हो सकता है और जब सबसे कठिन समय आता है तब भी प्यार होता है.
Also Read: ‘प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव गहरा करने का एक शानदार अवसर’, सम्मेलन में शामिल होने से पहले PM मोदी का ट्वीटIndore | It's a significant day in history of India. On 9th Jan 1915* when MK Gandhi returned to India from South Africa. On this day,107 yrs ago the once physically frail-looking but morally firm man returned & intensified struggle for India's independence:Guyana Pres Irfaan Ali pic.twitter.com/p2ehoIqgpS
— ANI (@ANI) January 9, 2023
अधिकारियों ने बताया था कि इस साल सम्मेलन का विषय है ‘प्रवासी भारतीय : अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार’. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद पहली बार भौतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है और करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा भारतवंशियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है. इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया था.