23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कार्बन-फ्री करने पर दिया जोर, इथेनॉल पर बताया सरकार का प्लान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, यह एक आर्थिक और पर्यावरण समस्या है. परिवहन क्षेत्र भी 90 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है. परिवहन क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने की तत्काल आवश्यकता है.

Nitin Gadkari On Carbon Free Transport Sector: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश को अपना परिवहन उद्योग जल्द कार्बन-मुक्त करने की जरूरत है, क्योंकि भारत के पास जैव ईंधन के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है.

गडकरी ने ‘चीनी मंडी’ द्वारा आयोजित चीनी एवं इथेनॉल सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय परिवहन क्षेत्र की 80 प्रतिशत ऊर्जा जरूरत पेट्रोल-डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन के आयात से पूरा किया जा रहा है. इस पर आने वाली लागत देश में 16 लाख करोड़ रुपये सालाना से अधिक है.

Also Read: Nitin Gadkari News: सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में हुआ इजाफा, गडकरी ने बताया कितने लोगों ने गंवा दी जान

उन्होंने कहा, यह एक आर्थिक और पर्यावरण समस्या है. परिवहन क्षेत्र भी 90 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है. परिवहन क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने की तत्काल आवश्यकता है. केंद्र सरकार किफायती लागत, प्रदूषण-मुक्त तरीके से इन आयातों की जगह लेने के लिए सक्रिय रूप से जैव-ईंधन और संपीड़ित बायो-गैस को अपना रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार जैव ईंधन के उत्पादन और इसके चारों ओर एक स्थायी परिवेश के निर्माण के लिए नीतिगत ढांचे को प्रोत्साहित कर रही है. केंद्र ईंधन के रूप में इथेनॉल के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है. खासकर जब यह चावल, मक्का और गन्ने जैसे खाद्यान्नों से उत्पन्न होता है जो अतिवृष्टि और क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. हम जैव ईंधन के मामले में दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त चीनी, चावल और मक्का के भंडार के कुशल उपयोग के साथ-साथ बांस और कृषि जैव सामग्री जैसे कपास और पुआल से दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल का निर्माण भारत में ईंधन परिदृश्य को पूरी तरह से बदल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें