Rohit Sharma On T20 Career: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित ने सोमवार को बताया कि उनकी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई योजना है या नहीं. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी (मंगलवार) तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में रोहित जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था. जिसके बाद से ही रोहित शर्मा के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थी.
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है. आपको उन्हें (सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को) पर्याप्त विश्राम देने की जरूरत है. मेरे साथ भी यही स्थिति है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है. इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा. मैंने टी20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है.’ वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों की मानें तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए.
• रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट प्रैक्टिस करते हुए दर्द महसूस हुई.
• रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर कहा, ‘मैंने अभी टी20 क्रिकेट नहीं छोड़ा है.’
• उन्होंने टीम की ओपनिंग के बारे में बताया कि दुर्भाग्य से हम ईशान किशन को नहीं खेला पाएंगे. हमें गिल को उचित मौका देना होगा.
Also Read: IND vs SL: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय संभावित प्लेइंग XI, जीत के साथ करना चाहेगी आगाज
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.