16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान एक कार भी जब्त

बिहार में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बिहार पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के रामगढ़ चौक थाने की पुलिस ने एक युवक को एक बोरा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. बिहार में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बिहार पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के रामगढ़ चौक थाने की पुलिस ने एक युवक को एक बोरा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गांजा का बाजार मूल्य करीब ढ़ाई लाख बताया जाता है. गांजा जिस कार में बरामद हुई उस कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि युवक की एक कार, जिसमें से गांजा बरामद किया गया है, उसे भी जब्त किया गया है. युवक से पूछताछ के बाद ही विशेष जानकारी दी जायेगी.

खदेड़कर पुलिस ने युवक को पकड़

जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिली थी कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कोली नहर के पास एक व्यक्ति गांजा के साथ पहुंचा हुआ है. सूचना के सत्यापन करने के बाद रामगढ़ चौक थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया. छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखकर एक कार सवार युवक वहां से भागने लगा. जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उससे एक बोरा गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने उक्त क्विड कार बीआर 01 डीएफ 1531 को भी जब्त कर लिया है.

लगभग 40 किलो गांजा बरामद

गिरफ्तार युवक व कार दोनों को रामगढ़ चौक थाना लाया गया है. थाने में स्वयं एसपी पंकज कुमार गिरफ्तार युवक से पूछताछ की और पूछताछ के बाद युवक को लेकर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गये. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी वे देंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक बोरा में लगभग 40 किलो गांजा बरामद किया गया है. बाजार में एक किलो गांजा की कीमत लगभग 60 से 75 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस तरह लगभग ढाई लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें