15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India पर एक्शन के मूड में DGCA, पेशाब कांड पर एयर इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

नियामक ने यह भी कहा कि विमानन कंपनी ने जवाबी कार्रवाई करने में सुस्ती बरती और इसमें देरी भी हुई. महानिदेशालय ने एयर इंडिया के संबंधित प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि नियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में दुर्व्यवहार: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ बदसलूकी मामले में DGCA सख्त हो गया है. विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आज यानी सोमवार को कहा कि साल 2022 के दिसंबर महीने में पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में दुर्व्यवहार की दो घटनाओं को लेकर एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले महीने पेरिस-नयी दिल्ली उड़ान में यात्रियों के दुर्व्यवहार की दो घटनाओं को लेकर एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीडीसीए के अनुसार पहली घटना में, नशे में धुत एक यात्री ने शौचालय में धूम्रपान किया और उसने चालक दल की बात नहीं सुनी. दूसरी घटना में, एक अन्य यात्री ने खाली सीट पर और एक महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया, जब वह शौचालय गई थी.

पेरिस-नयी दिल्ली उड़ान में हुई दोनों घटनाएं: दोनों घटनाएं छह दिसंबर, 2022 को पेरिस-नयी दिल्ली उड़ान में हुईं. नियामक ने एक बयान में कहा कि डीजीसीए ने एयर इंडिया से पांच जनवरी 2023 को घटना की जानकारी मांगी, उससे पहले कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी थी. नियामक ने कहा कि कंपनी ने छह जनवरी को ईमेल के जरिए जवाब भेजा और उस पर गौर करने के बाद प्रथम दृष्टया यह पता लगा कि आपत्तिजनक आचरण करने वाले यात्री से निपटने से जुड़े प्रावधान का पालन नहीं किया गया.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, PM मोदी करेंगे तेलंगाना दौरा

आगे भी कार्रवाई कर सकता है डीसीजीए: नियामक ने यह भी कहा कि विमानन कंपनी ने जवाबी कार्रवाई करने में सुस्ती बरती और इसमें देरी भी हुई. महानिदेशालय ने एयर इंडिया के संबंधित प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि नियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. बयान में कहा गया है कि नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों का पालन करते हुए, उन्हें अपना जवाब सौंपने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है और उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें