भागलपुर में शीतलहर व भीषण ठंड का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. सीजन का सबसे ठंडा दिन रहे सोमवार सुबह काे तापमान दो डिग्री कम होकर पांच के करीब पहुंच गया. वहीं दोपहर में धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान दो डिग्री ऊपर चढ़कर 18.5 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर व कंपकंपी रहेगी. 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहेगी. हालांकि धूप निकलने से दोपहर में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी.
सोमवार सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा. इसकी मुख्य वजह हवा में 100 प्रतिशत नमी की मात्रा थी. सुबह 10 बजे तक धूप नहीं निकलने के कारण शहर के लोगों की दिनचर्या बिगड़ी रही. लोग रजाई व कंबल में दुबके रहे. मौसम विभाग के अनुसार 10 से 14 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. अभी बारिश की संभावना नही है. न्यूनतम तापमान में कमी बनी रहेगी. रात और सुबह में कोहरा रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने की संभावना है. किसान आवश्यकता अनुसार फसलों में सिंचाई करें. जानवरों को घर के अंदर रखें और ठंढ से बचायें. इसके साथ ही, खाने में जानवरों को हरी घास के साथ सरसो की खल्ली दें.
Also Read: बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेंगी अब 611 तरह की दवाएं, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
2019 में 3.6 डिग्री तक चला गया था पारा
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि न्यूनतम तापमान में थोड़ी और कमी आ सकती है. हालांकि तीन जनवरी 2019 को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री था. वहीं 14 जनवरी 2017 को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री और पांच जनवरी 2019 को न्यूनतम तापमान चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo