ऑटो और इ-रिक्शा पर सवार यात्रियों से हो रहे लगातार लूटपाट को लेकर पुलिस अब सख्त हो गयी है. पुलिस जल्द ही विशेष चेकिंग अभियान शुरू करने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो और इ-रिक्शा चालक अगर आगे वाली सीट पर यात्री बैठाये पाये गये, तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके अलावा ऑटो और इ-रिक्शा चालकों का लाइसेंस, वाहन संबंधित कागजात भी चेक किये जायेंगे. यही नहीं, अगर परमिट एरिया से बाहर अगर वाहन चलाते पाये गये, तो उनका परमिट भी रद्द कर दिया जायेगा और गाड़ी भी जब्त की जा सकती है.
थाना क्षेत्र के संबंधित ऑटो स्टैंड पर चलेगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि ऑटो स्टैंड के पास कई अपराधियों का भी जमावड़ा लगा रहता है. वहां विशेष चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि स्टेशन के पास विशेष चेकिंग अभियान जल्द ही शुरू किया जायेगा. यही नहीं, नाबालिग ड्राइवरों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.
Also Read: बिहार सरकार राज्य की 1.5 लाख लड़कियों को देगी 50 हजार रुपये, जानें आपको कैसे मिलेगा पैसा
पटना जंक्शन की ओर नहीं जायेगा बिना परमिट वाले इ-रिक्शा
मेट्रो निर्माण को लेकर अब कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन तब बिना परमिट वाले इ-रिक्शा के जाने पर रोक लगा दी गयी है. बेली रोड से पटना जंक्शन जाने वाला इ-रिक्शा को कोतवाली टी से ही बुद्ध मार्ग की ओर मोड़ दिया जायेगा. इ-रिक्शा बुद्ध मार्ग होते हुए ही पटना जंक्शन की ओर जा सकते हैं. लेकिन गांधी मैदान की तरफ जाने वाले इ-रिक्शा को डाकबंगला चौराहे की ओर जाने की इजाजत दी गयी है. पटना जंक्शन इलाके में जाम लगने की लगातार आ रही शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo