मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद सोमवर की रात को विमान को गुजरात के जामनगर में आपात स्थिति में उतारा गया. यह जानकारी गुजरात पुलिस ने दी.
गोवा एटीसी को मिली थी बम की धमकी
दरअसल गोवा एटीसी को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को जामनगर, गुजरात डायवर्ट किया गया. विमान आइसोलेशन बे में है, आगे की जांच चल रही है. जामनगर हवाईअड्डा निदेशक ने बताया, मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया.
Gujarat | Outside visuals from Jamnagar Aiport where Moscow-Goa chartered flight was diverted after Goa ATC received a bomb threat.
Aircraft is under isolation bay & further investigation is underway. pic.twitter.com/rjge2VLnxe
— ANI (@ANI) January 9, 2023
तकनीकी खराबी के कारण भुवनेश्वर जा रहा एक विस्तारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
भुवनेश्वर जा रहा एक विस्तारा विमान तकनीकी खराबी (हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या) के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटा और डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि विमान में दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया. उन्होंने बताया कि इसमें करीब 140 यात्री सवार थे. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तारा का ए320 विमान वीटी-टीएनवी हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के कारण वापस लौटा. उन्होंने बताया कि विमान को प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया. अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच करेगा.
Also Read: Air India की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का एक और मामला, कंबल पर किया पेशाब, DGCA ने जारी किया नोटिस