मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित एक होटल के समीप सोमवार को एक बदमाश ने ऑटो सवार महिला का पर्स झपट लिया. इसमें पांच हजार रुपये थे. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. वह भीड़ को चकमा देकर भागना चाहा तो स्थानीय लोगों ने उसकी दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दी. हालांकि, पकड़ाये लड़के के पास से महिला के रुपये बरामद हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची तो पीड़ित महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर बाद पुलिस टीम पहुंची तो महिला को थाने में लिखित शिकायत देने को कहा.
पीड़ित महिला पति के आने के बाद ही शिकायत देने की बात कही. इस बीच पुलिस टीम निकल गयी. फिर, पकड़ाया युवक भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया. पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान सरैयागंज टावर चौक के समीप की बतायी थी. पकड़े गये युवक का कहना है कि वह सब्जी बेचता है. इमलीचट्टी में रोजाना चाय पीने आता है. वह चाय पीकर जा रहा था तो महिला ने खुद उसको 500 रुपये निकाल कर दिये थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला ऑटो से जा रही थी. इस बीच एक बदमाश ने हाथ से पर्स झपट लिया. इसके बाद आरोपी युवक की भीड़ ने पिटाई कर दिया. पुलिस पहुंचने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
मोतीझील में चोरी के आरोप में किशोर को पीटा
मुजफ्फरपुर के मोतीझील में सोमवार की शाम एक फुटपाथी दुकानदार ने 100 रुपये चोरी करने के आरोप में एक किशोर की पिटाई कर दिया. किशोर के पॉकेट की तलाशी ली तो उसमें रुपये नहीं मिले. उसका कहना था कि उसके साथी ने रुपये चोरी की थी. बाद में दुकानदारों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.