15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सिर्फ चार सहायक क्यूरेटर के जिम्मे 26 संग्रहालय, बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं पद

बिहार के संग्रहलयों में नयी नियुक्तियां नहीं होने के कारण कर्मचारियों और तकनीकी विशेषज्ञों का पद बड़ी संख्या में खाली है. हालात यह है कि चार सहायक संग्रहालयाध्यक्ष के जिम्मे राज्य के 26 संग्रहालय हैं.

बिहार में 26 संग्रहालय हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण कलाकृति और पुरावशेष रखे हुए हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से नयी नियुक्तियां नहीं होने के कारण कर्मचारियों और तकनीकी विशेषज्ञों का पद बड़ी संख्या में खाली है. हालात यह है कि चार सहायक संग्रहालयाध्यक्ष के जिम्मे राज्य के 26 संग्रहालय हैं. वहीं, एक-एक लिपिक के ऊपर चार अलग-अलग शहरों के संग्रहालय की जिम्मेदारी दी गयी है.

तकनीकी सहायक के 19 पद रिक्त

विडंबना तो यह है कि इन्हें आने-जाने के लिए टीए-डीए भी नहीं दिये जा रहे हैं. तकनीकी सहायक के कुल 19 पद हैं, जो सभी रिक्त हैं. हालांकि अनुबंध पर कुछ तकनीकी सहायक कार्यरत जरूर हैं. गांधी स्मारक संग्रहालय,भितिहरवा, पश्चिमी चंपारण के लिपिक को बेतिया एवं दरभंगा के संग्रहालय का भी प्रभार है, जबकि बेगूसराय के लिपिक के जिम्मे भागलपुर, सहरसा एवं मुंगेर के संग्रहालय का दायित्व है. इसी तरह गया संग्रहालय के लिपिक के जिम्मे नवादा एवं बिहार शरीफ संग्रहालय और पटना संग्रहालय के लिपिक के पास मुजफ्फरपुर संग्रहालय का भी दायित्व है.

वाहन भी नहीं कराया गया है उपलब्ध

उल्लेखनीय है कि 15 जून, 2022 को मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया था कि सभी अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. लेकिन, अभी तक इस बात पर अमल नहीं किया गया है.

पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा नियमावली में संशोधन

हालांकि संग्रहालयाध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा नियमावली 2014 में संशोधन किया गया है.न यी नियमावली के मुताबिक बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा के अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति, प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन म्यूजियोलॉजी और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्कियोलाॅली में न्यूनतम 55% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

Also Read: बिहार को इस साल दो बेहतरीन संग्रहालयों की मिलेगी सौगात, पटना में बापू टावर और वैशाली में बुद्ध सम्यक

एक संग्रहालयाध्यक्ष पर कितनी जिम्मेदारी

  • डॉ. विनय कुमार : पटना संग्रहालय सहित कुल आठ संग्रहालय

  • डॉ. शिव कुमार मिश्र : नवादा संग्रहालय सहित कुल आठ जिलों के संग्रहालय के प्रभारी

  • डॉ. शंकर सुमन : दरभंगा के दोनों संग्रहालय सहित कुल पांच संग्रहालय के प्रभारी

  • डॉ. विमल तिवारी : मुजफ्फरपुर सहित कुल पांच शहरों के प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें