20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टी20 टीम में अब नहीं चुने जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या बने रहेंगे कप्तान: रिपोर्ट

Rohit Sharma and Virat Kohli T20: संभावना जतायी जा रही है कि भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित और विराट को अब टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा.

Rohit Sharma and Virat Kohli T20: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित और विराट को अब टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे और उन्हें इस प्रारूप में नियमित कप्तान बनाया जा सकता है.

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम चाहता है बोर्ड

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अब अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार की जा रही है. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अब दोनों ही बल्लेबाजों को टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से दूर रखा जाएगा. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. टीम के इस प्रदर्शन को देख बीसीसीआई ऐसे सख्त फैसले सकती है. सूत्रों की मानें तो ‘बीसीसीआई टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम चाहता है.’

टी20 को छोड़ने का फैसला नहीं किया है: रोहित

इन तमाम खबरों के बीच रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है. आपको उन्हें (सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को) पर्याप्त विश्राम देने की जरूरत है. मेरे साथ भी यही स्थिति है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है. इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा. मैंने टी20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है.’

Also Read: IND vs SL: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा, टी20 फॉर्मेट में खेलने पर दिया अपडेट
विराट और रोहित का टी20 इंटरनेशनल करियर

रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की 140 पारियों में उन्होंने 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की 107 पारियों में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें