Indian Railways: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर सोमवार को दो एक्सप्रेस ट्रेनों में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकलने लगा. इससे दोपहर में कुछ देर के लिए सिहो से लेकर दुबहा स्टेशन के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. नयी दिल्ली से दरभंगा जा रही डाउन बिहार संपर्क क्रांति का ब्रेक बाइंडिंग होने पर धुआं निकलने लगा. धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में ट्रेन का दुबहा स्टेशन पर रोका गया. इसके बाद अनाउंस कर बताया गया कि ट्रेन की बोगी में आग नहीं लगी है. शांति बनाये रखें. ब्रेक बाइंडिंग होने से धुआं उठा है. इसके बाद ट्रेन की बोगी से उतर कर भाग रहे यात्री शांत हुए. डाउन बिहार संपर्क क्रांति का ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करने के लिए ट्रेन को एक घंटे तक दुबहा स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन का ब्रेक ठीक होने पर उसे रवाना किया गया.
Also Read: बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेंगी अब 611 तरह की दवाएं, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
दूसरी ओर, बरौनी से गोंदिया जाने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस में भी ब्रेक बाइंडिंग की समस्या हुई. सीहो स्टेशन पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेन को रोक ब्रेक बाइंडिंग की समस्या को ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी. धुआं फैलते ही यात्रियों को लगा कि बोगी में आग लग गयी है. इससे यात्रियों के बीच अफरा तफरी और शोर बचाने लगे. इस बीच गार्ड ने इसकी सूचना ट्रेन चालक को दी. इसके बाद ट्रेन को रोक गड़बड़ी को ठीक किया गया.
हाल ही में ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में ट्रेन में बिना टिकट बैठे यात्री से दो टीटीई ने मारपीट की थी, जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बाद में रेलवे ने कार्रवाई करते हुए दोनों टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंंबित कर दिया था. हालांकि, मामले में पीड़ित के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo