Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. मौसम विभाग की ओर से लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. बदले मौसम के इस कड़े रूख ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. कई जगहों पर ठंड की वजह से लोगों की जानें गयी है. वहीं घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे के मामले बढ़े हैं. इधर मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम से बुधवार तक ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार, बुधवार सुबह तक कड़ाके की ठंड से मुक्ति नहीं मिलेगी. इस दौरान बिहार के 20 जिलों में सीवियर कोल्ड डे और कोल्ड डे दोनों की आशंका जताई गयी है. यानी इन जिलों में बेहद भीषण ठंड रहेगी.
जबकि 5 जिलों में कोल्ड वेब की स्थिति रहेगी. यानी यहां भी ठंड लोगों को परेशान करेगी. बांकी अन्य जिलों में सामान्य हालत में ठंड बरकरार रहेगी जबकि पूरे बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 11 जनवरी से मौसम के तेवर थोड़े कम होंगे.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सूबे के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. उसके बाद अगले 72 घंटे के दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गयी है. सूबे में कोहरे का कहर अभी जारी रहेगा इसलिए लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वो बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/Tdn3Olg6AF
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 10, 2023
-
पटना
-
पूर्वी चंपारण
-
पश्चिमी चंपारण
-
सितामढ़ी
-
शिवहर
-
मधुबनी
-
सुपौल
-
अररिया
-
किशनगंज
-
वैशाली
-
सिवान
-
गोपालगंज
-
सारण
-
पूर्णिया
-
कटिहार
-
मधेपुरा
-
सहरसा
-
दरभंगा
-
मुजफ्फरपुर
-
समस्तीपुर
-
भागलपुर
-
बांका
-
मुंगेर
-
खगड़िया
-
जमुई
बता दें कि बिहार में ठंड बेहद जानलेवा हो गयी है. कई लोगों की मौत इस कड़ाके की ठंड में हो गयी है. जबकि कोहरे के पूर्वानुमान के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. वहीं कोहरे का कहर कई जिलों में दिखा जब सड़क हादसे की कई घटनाओं में लोगों की मौत हुई.
Posted By: Thakur Shaktilochan