24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: भुवनेश्वर– नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आज सवा सात घंटे लेट, खबर पढ़कर घर से निकलें

लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को सवा सात घंटे लेट से आएगी. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे के स्थान पर 7 घंटे 15 मिनट विलंब से शाम 4.45 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.

Indian Railways News: लिंक रैक के विलंब से चलने और कोहरे के कारण झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. वहीं, कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस दौरान शालीमार (कोलकाता)- सर एम विश्वश्वरैय्या टर्मिनल, बेंगलुरु के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) तक चलने की बात कही गयी. वहीं, भुवनेश्वर-नई दिल्ली 10 जनवरी को बदले समय पर जायेगी.

रांची तक चलेगी वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या (08863) शालीमार-सर एम विश्वश्वरैय्या टर्मिनल, बेंगलुरु वन वे स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी को शालीमार से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का शालीमार प्रस्थान (शुक्रवार) शाम 6.30 बजे, टाटानगर प्रस्थान रात 10.35 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 2.10 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 4.00 बजे, हटिया प्रस्थान सुबह 4.30 बजे, राउरकेला प्रस्थान सुबह 7.45 बजे, झारसुगुड़ा प्रस्थान सुबह 9.50 बजे, संबलपुर प्रस्थान सुबह 10.55 बजे, रायगड़ा प्रस्थान शाम 5.15 बजे, विजयवाड़ा प्रस्थान सुबह 4.00 बजे, काटपाडी प्रस्थान दोपहर 3.35 बजे, जोलारपेट प्रस्थान शाम 5.05 बजे एवं सर एम विश्वश्वरैय्या टर्मिनल, बेंगलुरु आगमन (रविवार) रात 8.00 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 15 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से जनजीवन प्रभावित, ट्रेनों पर भी पड़ा असर, कई रद्द तो कई री-शिड्यूल

भुवनेश्वर-नयी दिल्ली 10 को बदले समय पर जायेगी

ट्रेन संख्या (22823) भुवनेश्वर–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया-मुरी) के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि लिंक रैक के विलंब से चलने की वजह से 10 जनवरी को ट्रेन के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे के स्थान पर 7 घंटे 15 मिनट विलंब से शाम 4.45 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें