18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: भाजपा ने फिर लगाया डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त पर दांव, एसपी कैंडिडेट का नामांकन आज

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) की बरेली-मुरादाबाद सीट पर भाजपा ने एक बार फिर डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को प्रत्याशी बनाया है. उनको भाजपा ने वर्ष 2014 में एमएलसी डॉ. नेपाल सिंह के रामपुर लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद उपचुनाव में टिकट दिया था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) की बरेली-मुरादाबाद सीट पर भाजपा ने एक बार फिर डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को प्रत्याशी बनाया है. उनको भाजपा ने वर्ष 2014 में एमएलसी डॉ. नेपाल सिंह के रामपुर लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद उपचुनाव में टिकट दिया था. वह भाजपा की उम्मीदों पर खरे उतरे.

भाजपा ने दोबारा दिया टिकट

पहली बार में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की. इसके बाद वर्ष 2017 में फिर भाजपा ने डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को टिकट दिया. उन्होंने सपा प्रत्याशी रेनू मिश्रा को 23973 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के सोही शिवागढ़ निवासी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त का जन्म 1 जुलाई 1954 को गांव में हुआ था.मगर, उनकी मुरादाबाद के कॉलेज में शिक्षक के रूप में नौकरी लग गई.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट: BJP को टक्कर देने की तैयारी में सपा, हर जिले में प्रभारी नियुक्त, नामांकन कल…

जिसके चलते लंबे समय से मुरादाबाद शहर के बुद्धि बिहार में परिवार के साथ रहते हैं.उन्होंने एमए,एमएड, पीएचडी,एलएलबी, पीजीडी, डीई की है. सपा इस सीट पर एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह यादव को पहले ही प्रत्याशी बना चुकी है. उनका मंगलवार को नामांकन है.वह मूलरूप से मैनपुरी के निवासी हैं.मगर, काफी समय से बरेली में रहते हैं.

17 नामांकन पत्रों की खरीदारी

बरेली कमिश्नरी ऑफिस में 5 जनवरी से नामांकन शुरू हो गए हैं. 9 जनवरी की शाम तक 17 दावेदारों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की थी, जबकि बदायूं की सदर तहसील के जवाहरपुरी गांव निवासी विश्वनाथ ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है.12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

245 बूथ पर 30 को मतदान

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर 30 जनवरी को मतदान होगा. करीब 73000 मतदाता 245 बूथों पर मतदान करेंगे. 2 फरवरी को मतगणना होगी. 12 जनवरी को नामांकन होने के बाद 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जाएंगे. यूपी के सभी पांच एमएलसी का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. मगर, इससे पहले ही नए एमएलसी की घोषणा हो जाएगी.

पिछली बार रेनू मिश्रा थीं सपा कैंडिडेट

वर्ष 2017 में एमएलसी चुनाव के दौरान सपा ने रेनू मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. उनको 15090 मत मिले थे, जबकि भाजपा के डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त को 39063 मत मिले थे. उन्होंने 23973 वोटों से सपा उम्मीदवार को हराया था.

6183 मत हुए थे निरस्त

पिछली बार 2017 के चुनाव में 73231 मत पड़े थे. इसमें से 6183 मत निरस्त हो गए थे, जबकि 46 वोट नोटा में गए थे.

2017 में प्रत्याशियों को पड़े मत 

  • कुमुद गंगवार कांग्रेस 6347

  • जयपाल सिंह व्यस्त भाजपा 39063

  • रेनू मिश्रा सपा 15090

  • अनिल कुमार मिश्रा निर्दल 717

  • अनीस अहमद निर्दल 341

  • आरिफ मुहम्मद पाशा निर्दल 368

  • आसिफ अली उस्मानी निर्दल 1353

  • रोमी सागर निर्दल 2365

  • सुमन उपाध्याय निर्दल 344

  • सुरभि निर्दल 945

  • हिंमांशू यादव निर्दल 69

  • नोटा निर्दल 46

  • कुल वैध मत 67048

  • निरस्त 06183

  • कुल मतदान 73231

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें