23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Metro Accident: ठेकेदार समेत संबंधित अभियंताओं को नोटिस, मुआवजे की घोषणा

Karnataka Metro Accident: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अंजुम परवेज ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है. वहीं, घटना के बाद कॉर्पोरेशन की ओर से ठेकेदार समेत संबंधित अभियंताओं को एक नोटिस जारी किए जा रहा है.

Karnataka Metro Accident: बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर  बेंगलुरु मेट्रो (नम्मा मेट्रो) का एक निर्माणाधीन खंभा गिर गया. हादसे में एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई. इस घटना के बाद बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं, घटना के बाद कॉर्पोरेशन की ओर से ठेकेदार समेत संबंधित अभियंताओं को एक नोटिस जारी किए जा रहा है. आईआईएससी से जांच करने और एक रिपोर्ट प्रदान करने का अनुरोध किया जाएगा. पिलर गिरने की आंतरिक तकनीकी टीम भी जांच करेगी.

पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा: हादसे के बाद बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अंजुम परवेज ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है. अंजुम परवेज ने इसी कड़ी में कहा कि परियोजना को लेकर बीएमआरसीएल काफी सावधानी बरतती है. निर्माण में उच्च गुणवत्ता मानकों का भी पालन किया जाता है. लेकिन फिर भी हादसा हो गया. उन्होंने घटना की  गहन जांच कराने की बात कही है. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

कांग्रेस ने सरकार पर किया हमला: हादसे को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर ढह गया है, यह 40 फीसदी कमीशन का नतीजा है. विकास कार्यों में कोई गुणवत्ता नहीं है. गौरतलब है कि जो खंभे बाइक सवार मां बेटे के ऊपर गिरा उसकी ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है.

Also Read: Big Accident: तेलंगाना में बड़ा हादसा, नहर में गिरी कार, हादसे में 5 लोगों की मौत, एक घायल

बता दें, यह हादसा कल्याण नगर से एचआरबीआर लेआउट के रास्ते में नगवारा में हुआ था. बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने घटना को लेकर कहा कि एक दंपति अपने बेटे के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहा था इसी दौरान मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर गिर गया. हादसे में बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला और उसका ढाई साल का बेट पिलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें