16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News: भारत में कोरोना की स्थिति पर डॉ अरोड़ा की बात बेहद अहम, आप भी जानें

कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, कोरोना वैरिएंट से भारत में बहुत अधिक खतरा नहीं है. नये वैरिएंट का पैर जमाने और लोगों के संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बहुत कम है.

चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ भारत में भी खतरा मंडराने लगा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इसको लेकर अलर्ट मोड़ में आ गयी है. स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर विदेश से लौटने वाले यात्रियों, खास कर चीन से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग को भी बढ़ा दिया गया है. इधर कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने कोरोना खतरे के बीच बड़ा बयान दे दिया है.

कोरोना वैरिएंट से बड़ा खतरा नहीं : डॉ एन के अरोड़ा

कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, कोरोना वैरिएंट से भारत में बहुत अधिक खतरा नहीं है. नये वैरिएंट का पैर जमाने और लोगों के संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बहुत कम है. हालांकि उन्होंने कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी है.

यूरोपीय, उत्तरी अमेरिकी और पूर्वी एशियाई देशों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत : अरोड़ा

डॉ एन के अरोड़ा ने बातचीत में कहा, भारत में कोरोना संक्रणम की स्थिति भयावह होने की संभावना नहीं है, लेकिन यूरोपीय, उत्तरी अमेरिकी और पूर्वी एशियाई देशों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है.

Also Read: Coronavirus XBB Variant: भारत में बढ़ रहा कोरोना XBB 1.5 वैरिएंट का खतरा, अबतक पाये गये 8 मामले

भारत में ओमिक्रोन के जो मामले आ रहे हैं, उसे अन्य देशों में भी देखा जा सकता है : डॉ अरोड़ा

डॉ एन के अरोड़ा ने कहा, सीवेज का नमूना भी लिया गया है लेकिन हमें आने वाले सप्ताह में कोई नया प्रकार या वृद्धि की संभावना नहीं दिख रही है. भारत में हम जो ऑमिक्रॉन वैरिएंट देख रहे हैं, उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में भी देखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, भारत में जो मामले आये हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कोई नया वैरिएंट मिल रहा है.

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 121 नये मामले, एक की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 121 नये मामले आये हैं. जिससे कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,319 हो गई है. जबकि दिल्ली में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,722 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें