श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से चूकने के बाद टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एहतियातन बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो शुरुआती मैचों से भी बाहर रखा जा सकता है. जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह को शुरू में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन खेल से एक दिन पहले उन्हें बाहर होना पड़ा, क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाये थे. पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से हरी झंडी मिलने के बाद चयनकर्ताओं ने सीधे उन्हें टीम में शामिल कर लिया था. बुमराह एनसीए में काफी समय से अपने रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. लेकिन बुमराह पूरी तरह फिटनेस हासिल नहीं कर पाये और बाहर हो गये.
29 साल के इस तेज गेंदबाज ने पहले दिन अभ्यास किया लेकिन अगले दिन जब भार बढ़ा तो उन्होंने पीठ की समस्या की शिकायत की. टीम प्रबंधन ने तुरंत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, एशिया कप और वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कोई जोखिम न लेते हुए उन्हें वनडे टीम से बाहर करने का फैसला किया. बुमराह की वापसी में जल्दबाजी करने के फैसले के बाद से फिजियो और सपोर्ट स्टाफ दोगुने सचेत हैं. क्योंकि यह पिछले साल विनाशकारी साबित हुआ था. जब उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा था.
Also Read: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
बुमराह ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो टी20 मैच खेले, लेकिन उनकी पीठ में फिर से चोट लग गयी. हालांकि, अगर चीजें योजना के अनुसार चलती हैं, तो बुमराह मार्च में धर्मशाला और अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट में खेलते दिख सकते हैं. पिछले हफ्ते एनसीए में परीक्षणों को पास करने के बाद, बुमराह ने मुंबई में एनसीए के स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख और खिलाड़ी की फिटनेस क्लीयरेंस पर अंतिम प्राधिकरण नितिन पटेल की देखरेख में नये गेंदबाजी परीक्षण किये. उसमें यह निर्धारित किया गया था कि बुमराह को और अधिक समय की जरूरत है.