BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय विद्यार्थियों काे अधिकतम पांच कॉलेजों का विकल्प मिलेगा़ पहले केवल तीन कॉलेजों का विकल्प देना था. लेकिन अब एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद पांच कॉलेज चुन सकेंगे. नयी व्यवस्था सत्र 2023-26 से ही लागू हो जायेगी. विषय के चयन में भी अभ्यर्थियों के सामने ज्यादा अवसर होंगे. पहले एक विषय का चयन करना था, लेकिन अगले सत्र में तीन विषयों का विकल्प दे सकेंगे. नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया में कई बदलाव भी किये जायेंगे. स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कम से कम तीन विषयों और पांच काॅलेजों का विकल्प देना होगा. हालांकि वर्तमान सत्र में स्पॉट एडमिशन की अनुमति से पहले विद्यार्थियों को 10 कॉलेजों का विकल्प देने की छूट मिल गयी थी. विश्वविद्यालय का सत्र नियमित करने के लिए परीक्षा से लेकर नामांकन तक का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. मार्च से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसको लेकर पोर्टल पर बदलाव किया जा रहा है.
सत्र 2022-25 में हुई परेशानी से ली सबक
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक सत्र 2022-25 में हुई परेशानी से सबक लेकर यूएमआइएस पोर्टल पर बदलाव की योजना तैयार की है. दरअसल, इस सत्र में एक विषय और तीन कॉलेजों का विकल्प दिया गया था. मई में पहली बार आवेदन की प्रक्रिया शुरू करते हुए पोर्टल खोला गया. इसके बाद नामांकन शुरू हुआ, तो आवेदन के साथ विषय और कॉलेज का विकल्प बदलने के लिए भी पोर्टल खोला गया. चार बार मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद भी एक लाख से कम सीट ही भरे. ऐसे में इस बार पहले से ही विकल्प ज्यादा दिया जायेगा, ताकि बार-बार पोर्टल नहीं खोलना पड़े. विषय में पहला विकल्प नहीं उपलब्ध होने पर दूसरे या तीसरे विकल्प के साथ मेधा सूची में जगह मिल जायेगी. कॉलेजों के साथ भी यही स्थिति रहेगी.
फरवरी में जारी होगा कैलेंडर, मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने विलंब से चल रहे सत्र को पटरी पर लाने की तैयारी कर रहा है. अब दो महीने में ही आवेदन से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विश्वविद्यालय ने अगले सत्र के लिए एक जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू करने की योजना तैयार की है. फरवरी में राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग से स्वीकृत कराने के बाद नामांकन कैलेंडर जारी किया जायेगा. योजना के अनुसार एक से 31 मई तक स्नातक सत्र 2023-26 और पीजी सत्र 2022-24 के लिए आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद एक से 30 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. एक जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जानी हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0