22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: साइबर अपराधियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ और देवघर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी, सात आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ व देवघर साइबर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सिम कार्ड की जांच करने पर 51 केस के लिंक मिले हैं, जबकि उसी नंबर पर तीन प्राथमिकी भी दर्ज है. शेष की जांच चल रही है.

देवघर, अजय यादव : छत्तीसगढ़ व देवघर साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जसीडीह थाना क्षेत्र का रहनेवाला अजीत दास, काजल दास, मिथुन दास, टुलो दास, प्रकाश दास तथा मधुपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला राजीव कुमार रंजन व प्रफुल्ल रंजन शामिल है. इनमें से एक सिम कार्ड की जांच करने पर 51 केस के लिंक मिले हैं, जबकि उसी नंबर पर तीन प्राथमिकी भी दर्ज है. शेष की जांच चल रही है.

पुलिस ने जब्त किये 4.5 लाख रुपये के डीजे सेट

जानकारी के अनुसार, बैंक में रखे करीब 3.50 लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट की साइबर ठगी के बाद छत्तीसगढ़ व साइबर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सातों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 4.50 लाख रुपये मूल्य का डीजे सेट, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकद हजारों रुपये बरामद किये हैं. पकड़ाये सात में से तीन साइबर आरोपितों अजित कुमार दास, काजल दास व राजीव कुमार रंजन को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने यहां दर्ज कांड के सिलसिले में अपने साथ सरजुगा ले जा रही है. शेष चार अपराधी प्रफुल्ल, टुलो, मिथुन व प्रकाश को देवघर साइबर थाना की पुलिस बुधवार को कागजी प्रक्रिया के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजेगी.

छत्तीसगढ़ की 12 सदस्यीय पुलिस टीम पहुंची है देवघर

छत्तीसगढ़ की सरगुजा जिले की पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में अलग-अलग कांडों के मामलों से जुड़े साइबर ठगों को पकड़ने के लिए 12 सदस्यीय टीम देवघर पहुंची है. टीम में उदयपुर के थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दूबे सहित एएसआइ अनवर अली, कृष्ण कुमार यादव के अलावा जवान शत्रुघ्न सिंह, भोजराम पासवान, अजय शर्मा, शेरशाह मिंज, सुयश पैकरा, मनीष सिंह, जितेश साहु, अनुज जायसवाल तथा अमित ज्ञान खलको शामिल हैं.

Also Read: आभा कार्ड योजना से जुड़ेगा देवघर AIIMS, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें