15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के इन राज्यों से भी जुड़े हैं तार, अब STF की कार्रवाई तेज

कोलकाता पुलिस के एसटीएफ से जुड़े सूत्रों का दावा है कि उनकी टीम कुछ अन्य राज्यों में इस गिरोह के सदस्यों की तलाश में गयी है.

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल(एसटीएफ) की टीम के हाथों गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट(आइएस) से जुड़े संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में पुलिस को आये दिन नये तथ्य मिल रहे हैं. एसटीएफ से जुड़े सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार दोपहर को विद्यासागर सेतु से गिरफ्तार मोहम्मद सद्दाम व सईद अहमद के पास से जब्त उनके मोबाइल फोन को खंगालने पर कई खुलासे हुए हैं. पता चला है कि सद्दाम कुछ ऐसे लोगों से टेलीग्राम चैनल के जरिये चैट करता था, जो दिल्ली, तेलंगाना व हैदराबाद में ट्रेस किये गये हैं.

आतंकी गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों में सक्रिय

एसटीएफ को यह भी पता चला है कि इनके गिरोह के सदस्य उन राज्यों में भी सक्रिय हो सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि सद्दाम एक बार नहीं, दिनभर में कई बार कोड वर्ड में उक्त राज्यों में रहनेवालों से बातें किया करता था. जांच में यह भी सामने आया है कि आत्मघाती दस्ता बनाने के वास्ते सद्दाम अपने संगठन के सदस्यों के लिए एके-203 ऑटोमेटिक हथियार खरीदने की कोशिश में था. उसके मोबाइल फोन में ऐसे मिलते-जुलते कुछ हथियार के वीडियो और इन हथियारों से जुड़ी जानकारी मिली है.

मप्र से गिरफ्तार आतंकी से की जायेगी पूछताछ

एसटीएफ सूत्रों की मानें, तो मध्य प्रदेश से गिरफ्तार इनके असल आका अब्द्ल रशीद कुरैशी को कोलकाता लाने के बाद तीनों संदिग्ध आतंकियों को साथ बिठा कर पूछताछ की जायेगी. इससे कई नयी जानकारियां सामने आयेंगी. कोलकाता पुलिस के एसटीएफ से जुड़े सूत्रों का दावा है कि उनकी टीम कुछ अन्य राज्यों में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में गयी है. उन्हें विश्वास है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े जायेंगे.

कोलकाता व आसपास से पकड़ाते रहे हैं संदिग्ध आतंकी

हाल की गिरफ्तारियां

  • 14 जुलाई 2022 : अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी फैसल अहमद उर्फ शाहिद मजूमदार को एसटीएफ ने दबोचा.

  • 17 अगस्त 2022 : अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी अब्दुल रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्ला को बंगाल एसटीएफ ने उत्तर 24 परगना के बारासात से दबोचा.

  • 17 अगस्त 2022 : अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी काजी अहसान उल्लाह उर्फ हसन को बंगाल एसटीएफ ने तपसिया से किया अरेस्ट.

  • 03 सितंबर 2022 : बंगाल एसटीएफ ने मुंबई एटीएस की सूचना पर आतंकियों से संपर्क रखने के आरोपी समीर हुसैन शेख और सद्दाम हुसैन खान को क्रमश: पुरुलिया कोस्टल एवं डायमंड हार्बर से किया गिरफ्तार.

  • 11 सितंबर 2022 : अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी हसनत शेख को कोलकाता एसटीएफ ने यूपी के सहारनपुर से किया अरेस्ट.

  • 23 सितंबर 2022: बंगाल एसटीएफ ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पीर मोहम्मद उर्फ समीर नामक युवक को कालिम्पोंग से दबोचा.

  • 29 सितंबर 2022 : अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी व बांग्लादेशी नागरिक एकरामुल हक एवं जहीरुद्दीन अली को बंगाल एसटीएफ ने भोपाल से दबोचा.

  • 05 नवंबर 2022 : अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मनीरुद्दीन खान को एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से किया गिरफ्तार.

  • 21 दिसंबर 2022 : पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में बंगाल एसटीएफ ने गुड्डू कुमार नामक युवक को सिलीगुड़ी से दबोचा.

  • 06 जनवरी 2023 : आइएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद सद्दाम उर्फ सद्दाम मलिक और सईद अहमद को द्वितीय हुगली सेतु से कोलकाता एसटीएफ ने किया अरेस्ट.

  • 09 जनवरी 2023 : आइएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी अब्दुल रकीब कुरैशी को कोलकाता एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के खंडवा से किया गिरफ्तार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें