22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में निगरानी की टीम ने 35 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार

पूर्णिया में जमीन का मोटेशन के लिए 35 हजार रुपये घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया. पटना में शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी की टीम इस कार्रवाई के लिए पूर्णिया पहुंची थी.

Bihar News: पूर्णिया में जमीन का मोटेशन के लिए 35 हजार रुपये घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता के नगर अंचल के परोरा पंचायत में राजस्व कर्मचारी है. बुधवार की सुबह निगरानी की टीम ने उसे परोरा पंचायत भवन में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा.

जमीन के एक प्लाट का मोटेशन करने के लिए घूस लिया

राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी जितेश पाण्डे ने बताया कि के नगर प्रखंड के बेगमपुर निवासी मुख्तार आलम निगरानी थाना पटना में लिखित शिकायत की थी कि उससे जमीन के एक प्लाट का मोटेशन करने के लिए राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा 35 हजार रुपये की मांग की गयी है. शिकायत के आधार पर मामले का सत्यापन कराया गया.

35 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

मामला सत्य पाये जाने के बाद निगरानी थाना में राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 03/23 दर्ज किया गया. इसके बाद वादी मुख्तार आलम को बुधवार की सुबह परोरा पंचायत भवन भेजा गया. जहां राजस्व कर्मचारी को 35 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को भागलपुर निगरानी कोर्ट ले जाया जा रहा है, जहां आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Bihar: पूर्णिया में पेड़ से टकराने के बाद पुलिस गाड़ी में लगी आग, फरार होने के बाद कैदी ने किया सरेंडर
12 सदस्यीय निगरानी की टीम

12 सदस्यीय निगरानी की टीम में डीएसपी जीतेश पाण्डे के अलावा पुलिस निरीक्षक सिकन्दर मंडल, मुरारी प्रसाद, सत्यापनकर्ता पुअनि देवीलाल श्रीवास्तव, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार झा, गणेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ऋषिकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, कौशल किशोर एवं सिपाही रणधीर कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें