18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Golden Globes 2023: पीएम मोदी ने ‘RRR’ टीम को ट्वीट कर दी बधाई, लिखा- ‘हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया’

गोल्डन ग्लोब 2023 फिल्म के ट्रैक 'नातु नातु' ने Best original Song का अवॉर्ड जीता. इस उपलब्धि से भारत को गौरवान्वित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आरआरआर' टीम को बधाई दी. फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस 'आरआरआर' ने अपने गीत 'नातू नातू' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की ट्रॉफी जीती.

Golden Globes Awards 2023: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 के मंच पर फिल्म के ट्रैक ‘नातु नातु’ ने Best original Song का अवॉर्ड जीता है. ऐसे में इस उपलब्धि से भारत को गौरवान्वित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी. फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ ने अपने गीत ‘नातू नातू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की ट्रॉफी जीती.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

ऐतिहासिक जीत के बाद, पीएम ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “एक बहुत ही खास उपलब्धि! @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, @Rahulsipligunj को बधाई. मैं @ssrajamouli, @ tarak9999, @AlwaysRamCharan और पूरे @RRRMovie की टीम को भी बधाई देता हूं.” इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.”

सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए 95वें ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई

पिछले महीने, इस गीत ने अकादमी द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए 95वें ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई और 14 अन्य गीतों के साथ प्रतियोगिता में है. एमएम कीरावनी द्वारा ‘नातु नातु’ की यह गेय रचना, गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा उच्च ऊर्जा गायन, प्रेम रक्षित द्वारा अद्वितीय कोरियोग्राफी, और चंद्रबोस द्वारा गीत सभी तत्व हैं जो इस ‘आरआरआर’ सामूहिक गान को एक आदर्श नृत्य उन्माद बनाते हैं.

Also Read: Golden Globes 2023: RRR की ऐतिहासिक जीत! ‘Naatu Naatu’ ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, देखें तस्वीर

हिंदी वर्जन को राहुल सिप्लिगुंज और विशाल मिश्रा ने गाया था गाना

यह गीत हिंदी में ‘नाचो नाचो’, तमिल में ‘नाट्टू कूथु’, कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ और मलयालम में ‘करिन्थोल’ के रूप में भी जारी किया गया था. इसके हिंदी वर्जन को राहुल सिप्लिगुंज और विशाल मिश्रा ने गाया था. इस बीच, आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली और फिल्म के प्रमुख सितारे जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 2023 गोल्डन ग्लोब्स समारोह में ‘नातु नातु’ संगीतकार एमएम कीरावनी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें