Cabinet on Rupay Debit Card and BHIM UPI: हर बुधवार केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग रखी जाती है. इस हफ्ते रखी गयी मीटिंग में केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में इनपर मुहर भी लगा दी गयी है. इस मीटिंग में लिए गए फैसलों की वजह से आम जनता को वित्तीय ट्रांजैक्सन और डिजिटल भुगतान में आसानी तो होगी ही और इसके साथ ही उन्हें इंसेंटिव भी मिलेगी. बता दें केंद्रीय कैबिनेट ने करीबन 2,600 करोड़ रुपये के इंसेंटिव की घोषणा की है. इसके तहत फाइनेंसियल वर्ष 2022 से 2023 तक Rupay डेबिट कार्ड और BHIM UPI का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को इंसेंटिव दिए जाएंगे. वहीं यह इंसेंटिव P2M (पर्सन टू मर्चेंट) के आधार पर दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये 2,600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी. योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे (Rupay) और यूपीआई (UPI) का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा. इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी. योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा. एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है- मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम-यूपीआई के जरिये व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी.
भूपेंद्र यादव ने इंसेंटिव के बारे में बात करते हुए बताया कि Rupay कार्ड के जरिये पेमेंट करने पर यूजर्स को 0.4 प्रतिशत की इंसेंटिव दी जाएगी. वहीं अगर आप BHIM UPI के जरिये 2,000 रुपये से कम का भुगतान करते हैं तो ऐसे में 0.25 प्रतिशत इंसेंटिव का फायदा उठा सकेंगे. बता दें BHIM UPI के जरिए इंडस्ट्री के यूज के लिए होने वाले डिजिटल पेमेंट्स जैसे इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, ज्वैलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और अन्य सेगमेंट के लिए ये इंसेंटिव 0.15 प्रतिशत तय की गयी है. (भाषा इनपुट के साथ)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.