15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Expo 2023: नेक्स्ट जेनरेशन Hector की कीमत से उठा पर्दा, 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी यह कार

MG मोटर इंडिया ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन Hector को भारत के सामने पेश कर दिया है और साथ ही इसके कीमतों को भी सभी के सामने रख दिया है. नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर की कीमत 14.72 लाख रुपये से लेकर 22.42 लाख रुपये के बीच तय की गयी है.

Next Generation MG Hector: एमजी मोटर्स इंडिया ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर को भारत में पेश कर दिया है और साथ ही इसकी कीमतों का खुलासा भी कर दिया है नेक्स्ट जेनरेशन कार कई मायनों में खास होने वाली है. अब इस कार में आपको 5 वेरिएंट्स देखने को मिलेगा और इसे 5, 6 और 7 सीटर के ऑप्शंस में पेश किया गया है. फीचर्स के मामले में भी यह कार काफी जबरदस्त होगी क्योंकी, इसमें सेफ्टी से लेकर जरुरत के कई फीचर्स दिए जाएंगे. कंपनी ने इस कार को पहली बार साल 2019 में लॉन्च किया था.

नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर प्राइस

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की नेक्स्ट जेनरेशन की हेक्टर (Hector) की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है. कंपनी ने आज अपने एक ब्यान में कहा कि यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी. हेक्टर अब पांच वेरिएंट्स- स्टाइल (Style), स्मार्ट (Smart) , स्मार्ट प्रो (Smart Pro), शार्प प्रो (Sharp Pro) और सेवी प्रो (Savvy Pro) में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था. नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर 6 एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है.

14 वाहनों की एक श्रृंखला का किया अनावरण

कंपनी ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo 2023) में अपने पोर्टफोलियो से उत्पादन के लिए तैयार 14 वाहनों की एक श्रृंखला का अनावरण किया. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा- यहां प्रदर्शित हमारे ईवी (EV) और एनईवी (NEV) रेंज के उत्पादों के जरिए हम भारत में हरित और टिकाऊ वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एमजी की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि इन वाहनों की पेशकश उपभोक्ता अनुसंधान और बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें