18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- दो उप मुख्यमंत्री की बात बेकार, खरमास के बाद राजद-कांग्रेस को मिलेगा तोहफा

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के छठे दिन मधुबनी पहुंचें. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि खरमास बाद बिहार में महागठबंधन सरकार में मंत्री पद में इजाफा होगा. सरकार में राजद और कांग्रेस कोटे के विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिलेगा. कैबिनेट विस्तार में एक और उप मुख्यमंत्री पद नहीं होगा.

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के छठे दिन मधुबनी पहुंचें. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि खरमास बाद बिहार में महागठबंधन सरकार में मंत्री पद में इजाफा होगा. सरकार में राजद और कांग्रेस कोटे के विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिलेगा. कैबिनेट विस्तार में एक और उप मुख्यमंत्री पद नहीं होगा. इसके साथ ही जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उप मुख्यमंत्री बनने के अटकलों पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात दलों की महागठबंधन की सरकार है. कैबिनेट विस्तार जैसी कोई बात नहीं है. यह गलतफहमी है. राजद का नाम लिये बिना कहा कि उनका दो खाली रह गया है और कांग्रेस पार्टी से भी कोई होगा, तो वो होगा. पार्टियां तय कर के देंगी, तो हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने एक और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अभी सुन रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की, यह फालतू है.

भाजपा वालों ने बनाया था दो सीएम

सीएम ने कहा कि पिछली बार भाजपा वालों ने दो उपमुख्यमंत्री बनाया था. हम तो मुख्यमंत्री भी बनना नहीं चाहते थे. भाजपा वालों ने जिद करके बनाया. पहले भी एक ही उपमुख्यमंत्री का एक ही पद था. सीएम ने उपमुख्यमंत्री पद को लेकर साफ शब्दों में कहा कि काहे का यह सब चीज दिमाग में आता है. यह सब कुछ नहीं है.

जीविका समूह के गठन हुए 17 साल हो गये

जीविका दीदियों के साथ संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका समूह का गठन हुए 17 साल हो गये. अब जो भी आयेगा, इस काम को आगे बढ़ायेगा. उन्होंने जीविका समूह की हर जरूरतों को पूरा करने के आश्वासन दिया. मधुबनी प्रवास के दौरान सीएम ने अररिया संग्राम में मिथिला हाट का उद्घाटन किया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री डा अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, परिवहन मंत्री शीला कुमार और पीएचइडी मंत्री ललित यादव भी मौजूद थे.

जिलाधिकारी को दिये कई निर्देश

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्ष 2016 में शुरू हुये कुशल युवा कार्यक्रम के सेंटर पर जिलाधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें. उच्चतर शिक्षा के लिए महिलाओं को मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर हो, इसका विशेष ख्याल रखें. हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम समय सीमा के अंदर पूरा हो. मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में प्रशिक्षित और एक्सपर्ट की बहाली करवाएं.

भाजपा पर निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं के कहने पर शराबबंदी लागू की. सभी पार्टी के लोगों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए संकल्प भी लिया. उन्होंने इशारों में भाजपा के बारे में कहा कि आज-कल वे अलग हो गये हैं तो कुछ-कुछ बोल रहे हैं. उस समय अलग रहकर भी समर्थन किया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शराब का धंधा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. शराब के कारोबार से जुड़े परिवारों को शराबबंदी के बाद अन्य रोजगार के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार दे रही है.

कमला बलान तटबंध कार्यों का किया निरीक्षण

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में कमला बलान तटबंध के कार्यों का निरीक्षण कर कहा कि इसे बेहतर तरीके से करवाएं. जितना खर्च होगा, उसे सरकार उपलब्ध करायेगी. उन्होंने सीएम उद्यमी योजना, सीएम महिला उद्यमी योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना, सीएम अनूसूचित जाति और जनजाति उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा मिथिला हाट में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें