15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिफ्ट कूपन का झांसा और खाते से लाखों लेकर उड़ जाएंगे साइबर फ्राड, जानें आपके जानकार बन कर रहे शिकार

साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर अब गिफ्ट कूपन खरीदने का झांसा देकर खातों में सेंधमारी कर रहे हैं. फ्रॉड आपके बॉस, रिलेटिव या फ्रेंड के नाम पर मैसेज या एसएमएस भेज कर गिफ्ट कूपन कूपन खरीदने का दबाव बना सकते हैं, या फिर पैसे का डिमांड कर सकते हैं.

साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर अब गिफ्ट कूपन खरीदने का झांसा देकर खातों में सेंधमारी कर रहे हैं. फ्रॉड आपके बॉस, रिलेटिव या फ्रेंड के नाम पर मैसेज या एसएमएस भेज कर गिफ्ट कूपन कूपन खरीदने का दबाव बना सकते हैं, या फिर पैसे का डिमांड कर सकते हैं. आपका भरोसा जीतने के लिए साइबर अपराधी आपके परिचित या पहचान के व्यक्ति का नकली फोटो लगाकर आप का भरोसा जीतकर पैसे मांगते हैं. ऐसे एसएमएस और मैसेज आने से सतर्क हो जाएं. आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने आम लोगों को जागरूक करने को लेकर संदेश जारी किया है. साथ ही ऐसा मैसेज आने पर फ्रॉड से कैसे बचें, इसके टिप्स भी दिये हैं. साइबर कांड से संबंधित किसी भी तरह का शिकायत देने के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सूचना दे सकते हैं.

Also Read: जांच एजेंसी के अधिकारी की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बात बंद करने पर शादीशुदा युवक ने किया ये घिनौना काम

बचने के लिए करें ये उपाय

ऐसे साइब ठगों से बचने का सीधा उपाय है कि कांटेक्ट या प्रोफाइल की डीपी को आंख बंद कर भरोसा न करें. किसी अनजान मोबाइल एप डाउनलोड करने से बचें. साथ ही, मैसेज में आए अनजानें लिंक को भी न खोलें. ऐसे लिंक से ऐप डाउनलोड करते ही आपके मोबाइल पर कंट्रोल साइबर अपराधियों का हो जाता है. किसी को भी ऑनलाइन पैसे देने से पहले उसे नार्माल कॉल जरूर कर लें.

Also Read: Cyber Fraud: न्यूड वीडियो कॉलिंग कर जाल में फंसाया, अब कर रहे पैसे की मांग, पुलिस भी नहीं लिख रही शिकायत

साइबर फ्रॉड ने खाते से 20 हजार उड़ाये

मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी निवासी अजय कुमार मखाड़िया के खाते से साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. इसमें कहा है कि जवाहरलाल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में उनका खाता है. इसी से साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिये.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें