28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Youth Day: बिहार रणजी टीम में भागलपुर के 2 विस्फोटक बल्लेबाज, शाहरूख व बासुकीनाथ का सफर जानें..

Natioanl Youth Day 2023: बिहार रणजी टीम में भागलपुर के दो क्रिकेटरों का चयन बाकी के क्रिकेटरों के लिए बड़ी उम्मीद बना. जिला टीम में खेलकर आगे बढ़े रहमतुल्लाह उर्फ शाहरुख और जिला के लिए कप्तानी कराए बासुकीनाथ मिश्रा का चल

Natioanl Youth Day 2023: भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है. बिहार में क्रिकेट की दिवानगी भी कुछ इस कदर ही है. भागलपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने कई जगहों पर अपना जलवा बिखेरा है. राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 पर भागलपुर के उन दो क्रिकेटरों को जानिये जिन्होंने क्रिकेट को अपना पैशन बनाया और तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद रणजी टीम में पहुंचे.

रहमतुल्लाह उर्फ शाहरुख खेले रणजी

कड़ी मेहनत के बल पर बरहपुरा निवासी रहमतुल्लाह उर्फ शाहरुख ने बिहार टीम में जगह बनाने में सफल रहे. रणजी, विजय हजारे व सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जगह बनायी. तीनों फॉरमेट में खेल कर भागलपुर का नाम रोशन किया. रहमतुल्लाह ने कहा कि युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. रहमतुल्लाह इससे पहले जिला स्तर पर कई बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और सफल रहे हैं.

ऐसा रहा सफर

स्कूल स्तर से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. विवि क्रिकेट टीम से भी अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाहर गये. रहमतुल्लाह उर्फ शाहरुख बताते हैं कि स्कूली जिला क्रिकेट प्रतियोगिता से खेलना शुरू किया. बेहतर प्रदर्शन के बाद आगे खेलने का मौका मिला. इसके लिए पूर्व के सीनियर क्रिकेटरों का काफी सहयोग मिला.

Also Read: National Youth Day: बिहार के डॉ. ठाकुर शिवलोचन के शोध विदेशों में हुए प्रकाशित,BHU में संस्कृत के हैं प्रोफेसर
भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ का भी चयन

भागलपुर जिला सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान बासुकीनाथ का चयन बिहार रणजी टीम में किया गया है. रणजी में बिहार का पांचवां मुकाबला गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम गुजरात में खेलने का मौका मिला. बासुकीनाथ की इस सफलता से क्रिकेटरों में उत्साह है. बासुकीनाथ ने कहा कि यहां तक पहुंचना काफी मेहनत व लगातार अभ्यास का परिणाम है. उन्होंने युवा क्रिकेटरों से ईमानदारी से अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए कहा है.

देश के लिए खेलने का लक्ष्य- बासुकीनाथ

बासुकीनाथ ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में देश के लिए खेलना का लक्ष्य है. परिवार के सारे सदस्यों ने क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में काफी सहयोग किया. जब कभी प्रदर्शन अच्छा नहीं होता था, घर वाले मनोबल बढ़ा कर आगे की प्रतियोगिता के लिए फोकस करने के लिए कहते थे. दादा, मां-पिताजी और दोस्तों का काफी सहयोग खेल को लेकर अबतक मिलता रहा है. स्कूली स्तर से क्रिकेट खेल की शुरुआत की थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें