16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पलामू के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष रामजी लाल सिंघानिया का निधन, 13 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार

पलामू के प्रसिद्ध व्यवसायी व बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामजी लाल सिंघानिया का पटना में निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. पलामू में मनोज टेक्सटाइल की नींव रखने वाले रामजी लाल सिंघानिया का अंतिम संस्कार 13 जनवरी को मेदीनीनगर में होगा.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के प्रसिद्ध व्यवसायी सह बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामजी लाल सिंघानिया का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. पटना स्थित अपने निवास पर ह्रदयगति रूकने से उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे. वे अपने घर पर ही चिकित्सकों की निगरानी में थे. मृत्य के समय उनके छोटे पुत्र नीरज सिंघानिया उनके साथ थे.

मेदिनीनगर में होगा अंतिम संस्कार

नीरज सिंघानिया ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सिंघानिया का अंतिम संस्कार मेदनीनगर में 13 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. उनके बड़े पुत्र मनोज सिंघानिया मुखाग्नि करेंगे. स्वर्गीय सिंघानिया का पार्थिव शरीर पटना से मेदिनीनगर लाया जा रहा है जहां हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. स्वर्गीय सिंघानिया अपने पीछे दो पुत्र, चार पोता-पोती, तीन पुत्री, पांच नाती-नतनी का भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं.

मनोज टेक्सटाइल की रखी थी नींव

रामजी लाल सिंघानिया मूल रूप से कपड़े के व्यवसाय के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ही पलामू के मशहूर मनोज टेक्सटाइल को नींव रखी थी. थोक कपड़े के व्यवसाय में उनकी तूती बोलती थी. बाद में उन्होंने कई अन्य व्यवसाय भी किया. व्यापार एवं व्यापारिक हितों का ध्यान रखने वाली कई संगठनों से उनका नाता रहा है.

Also Read: पलामू के पाटन प्रखंड का हाल, चावल के अभाव में कई स्कूलों में बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मील

राजनीति में थी गहरी पैठ

जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी से भी उनका गहरा रिश्ता रहा. तत्कालीन राजनीति के नीतिगत फैसले में उनकी गहरी पैठ रहती थी. सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रियता रही. पलामू के अकाल के समय उन्होंने राहत कार्य में काफी सक्रिय रहे. वे दो बार बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी रहे.

कई लोगो ने जताया शोक

उनके निधन की खबर से बीजेपी के विजय नंद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर, व्यवसायी संघ के प्रभात अग्रवाल, नवल तुलस्यान, मेदिनीनगर चेंबर के विनोद उदयपुरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा, पवन लाठ, मारवाड़ी युवा मंच के गिरधारी गर्ग, पवन खेतान, अनिल गर्ग, दीपू सिंघानिया, सूरज सिंघानिया, जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या, सचिव सरस जैन समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें