Agra News: आगर में मंटोला थाना पुलिस ने बुधवार रात को अपने आप को आईपीएस बताने वाले आरोपी संजय को गिरफ्तार किया है. संजय ने खुद को प्रशिक्षु आईपीएस बताकर एक महिला से शादी की थी और उसपर व ससुरालियों पर धौंस जमाता था. वह नोएडा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था. पुलिस ने उसे बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2021 को कालिंदी विहार निवासी श्रीनिवास ने अपनी बेटी खुशबू की शादी नर्सीपुरम थाना क्षेत्र के रिफाइनरी मथुरा निवासी संजय पुत्र रणवीर से की थी. संजय ने अपने ससुराल वालों को बताया था कि वह आईपीएस है और अपना फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया था.
खुशबू के पिता ने शादी में काफी पैसा खर्च किया. वहीं शादी के बाद संजय खुशबू के घरवालों से फ्लैट की मांग कर रहा था. जिस पर उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. इसके बाद खुशबू के पिता श्री निवास बेटी के ससुराल पहुंचे और अपने समधी रणवीर व संजय की मां शिव कुमारी से शिकायत की. जिसके बाद उन लोगों ने श्रीनिवास को धमकी दी और ससुर ने राइफल से फायर कर दिया.
श्रीनिवास की कोई भी सुनवाई नहीं हुई तो वह आगरा लौट आए. उन्होंने 30 जुलाई को थाना एत्माद्दौला में संजय रणवीर और शिवकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसकी विवेचना थाना मंटोला पुलिस को दी गई. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मंटोला पुलिस फर्जी आईपीएस संजय की तलाश में लगी हुई थी. बुधवार देर रात को मंटोला पुलिस ने संजय को मुखबिर की सूचना के आधार पर गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई करें उसे जेल भेज दिया गया है.