23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं पर तालिबानी फरमान के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रद्द किया अफगानिस्तान दौरा, राशिद ने दी बोर्ड को धमकी

Aus vs Afg Series Rashid Khan: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है. जिसपर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को धमकी दी है.

Aus vs Afg Series Rashid Khan: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके पीछे का कारण तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर किए गए फैसला बताया है. दरअसल, तालीबान ने हाल ही में महिलाओं की शिक्षा, रोजगार और क्रिकेट खेलने पर रोक लगाने की घोषणा की थी. जिसके बाद अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने अपनी निराशा जाहिर की है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी भी दे डाली.

राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

राशिद खान ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करते अपने पोस्ट में लिखा, ‘क्रिकेट! देश की एक ही उम्मीद है. राजनीति को इससे दूर रखें.’ इसके अलावा राशिद ने टेक्स्ट फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं वास्तव में यह सुनकर निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमारे साथ खेलने के लिए सीरीज से नाम वापस ले लिया है. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है और हमने विश्व स्तर पर काफी प्रगति की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये निर्णय हमें उस प्रगति से वापस ले जा रहा है. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना असहज है तो मैं BBL में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहता. इसलिए मैं इस टूर्नामेंट में अपने भविष्य पर विचार करूंगा.’


अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्डकप में नहीं लेगी हिस्सा

आपको बतो दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज में आईसीसी वनडे सुपर लीग के अंक भी जोड़े जाने थे. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस सीरीज को रद्द करने के फैसले आईसीसी वनडे सुपर लीग के 30 अंक अफगानिस्तान के खाते में चले जाएंगे क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद इस सीरीज को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं आईसीसी के ज्योफ एलार्डिस ने यह माना है कि हाल ही में अफगानिस्तान में घटना हुए है वो काफी चिंताजनक थे और साथ ही मार्च में अगली बैठक पर इस मामले पर विचार किए जाएंगे. इतना ही नहीं अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्डकप जैसे इवेंट में हिस्सा नहीं लेगी.

Also Read: Sandeep Lamichhane: दुष्कर्म के आरोपी क्रिकेटर संदीप लामिछाने को मिली जमानत, विदेश यात्रा पर रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें