पटना: समाधान यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने डीएमसीएच परिसर में एम्स बनाये जाने के लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि DMCH परिसर में एम्स का निर्माण नहीं कराया जाएगा. दरभंगा एम्स के लिए डीएम को कहीं और जमीन तलाशने को कहा गया है. सीएम ने कहा कि हमलोगों की शुरू में इच्छा थी कि डीएमसीएच को एम्स में बदल दिया जाए. लेकिन अब एम्स को अलग से बनाया जाएगा.
बता दें कि समाधान यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद सीएम ने कैदराबाद स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण किया और नव निर्मित तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम ने विभिन्न विकास योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया.
सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने हेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में सतत जीविकोपार्जन योजनाओं के लाभुकों और जीविका दीदियों के साथ संवाद की. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया.
इस दौरान पत्रकारों ने जब सीएम से शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरितमानस के खिलाफ दिये गये विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा, तो सीएम ने इस मामले पर अनिभिज्ञता जाहिर की. बता दें कि बीते बुधवार को नालंदा विवि के दिक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने तुलसीदास कृत राम चरित मानस और मनु स्मृति को लेकर एक विवादित बयान दिया था. शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में उबाल आ गयी थी.