भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पैट परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. फॉर्म 15 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन भरायेगा. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को अधिसचूना जारी की है.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1500 रुपये लिये जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित किया जायेगा. इस बार 24 विषय के लिए पैट परीक्षा लिया जायेगा. इसमें बायो-टेक्नोलॉजी, बॉटनी, कमेस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, होम साइंस, सांख्यिकी, गणित, भूगोल, इतिहास, आइआरपीएम, संगीत, मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, रूरल इक्नॉमिक्स, गांधी विचार, हिंदी, मैथिली, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, पर्शियन, बांग्ला, कॉमर्स एवं एमबीए व लॉ संकाय की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पैट परीक्षा को लेकर विवि के वेबसाइट पर नोटिस अपलोड कर दिया गया है. यहां से छात्रों को पैट परीक्षा संबंधित जानकारी मिल सकती है.
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2020-22 सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी. इसे लेकर गुरुवार को विवि से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी. सभी पीजी विभागों व कॉलेजों के पीजी विभागों को पत्र भेजा गया है.
-
तिथि पेपर संख्या
-
23 जनवरी सीसी-5
-
27 जनवरी सीसी-6
-
30 जनवरी सीसी- 7
-
दो फरवरी सीसी- 8
-
छह फरवरी सीसी- 9
-
नौ फरवरी एइसी-वन