Bihar news: पटना नगर निगम द्वारा जीवीपी पर ओपीडी की सेवा आमजनों को प्रदान की जा रही है. ऐसे जगह जो कुछ महीनों पहले तक कचरे के अंबार से पटे थे और आमजन को बीमार बना रहे थे. वैसे जगहों की सफाई और सौंदर्यीकरण कर पटना नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपयोग किया जा रहा है.
स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक सुचारु रूप से पहुंचाने के लिए विभिन्न वार्डों में इसे गुरुवार से शुरू किया गया है. पटना नगर निगम एवं यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान से 12 से 14 जनवरी तक सभी 6 अंचलों में 16 जीवीपी प्वाइंट पर इसे गुरूवार से शुरू किया. इस दौरान नगर निगम के विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा आमजनों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाएं भी दी गई। पहले दिन कुल 581 लोगों ने इसका लाभ लिया.
बांकीपुर अंचल – वार्ड 42 में नाला रोड पेट्रोल पंप के पास- कुल लाभार्थी- 140
पटना सिटी अंचल – वार्ड संख्या 70 बिहारी मिल्स के पास- कुल लाभार्थी- 112
पाटलिपुत्रा अंचल – वार्ड 22, 23 कस्तुरबा आंनदपुरी नाला- कुल लाभार्थी- 113
कंकड़बाग अंचल – वार्ड 29, सब्जी मंडी के नजदीक- कुल लाभार्थी- 105
नूतन राजधानी अंचल – वार्ड 9, स्टैंड रोड, इको पार्क के पास- कुल लाभार्थी- 111
टोटल लाभार्थी – 581
गौरतलब है कि आज से जीवीपी पॉइंट पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू किया गया है, जो कि 14 जनवरी तक विभिन्न जगहों पर चलेगी. इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा अलग अलग चिकित्सा पदाधिकारियों की भी अंचलवार नियुक्ति की गई है. इन स्थलों पर निशुल्क जांच एवं दवाएं भी उपलब्ध कराई गई.