22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के पैतृक गांव में किया जाएगा शरद यादव का अंतिम संस्कार, 75 साल की आयु में ली अंतिम सांस

Sharad Yadav: शरद यादव के पार्थिव शरीर को आज सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास 5 A वेस्टेंड, छतरपुर फार्म, नई दिल्ली में रखा जाएगा. उनकी बेटी और उनके दामाद राज कमल राव ने इस संबंध में जानकारी दी है.

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का देर रात को निधन हो गया. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी और राजद प्रमुख लालू यादव समेत अन्य ने शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की है. शरद यादव का अंतिम संस्कार 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित उनके पैतृक गांव बंदाई में किया जाएगा.

सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित आवास पर रखा जाएगा शव

आज 13 जनवरी को शरद यादव के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास 5-A वेस्टेंड, छतरपुर फार्म, नई दिल्ली में रखा जाएगा. शरद यादव की बेटी और उनके दामाद राज कमल राव ने इस संबंध में जानकारी दी है.

देर  रात 10 बजकर 19 मिनट पर हुआ था निधन

शरद यादव के दामाद राज कमल राव ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. हम उन्हें अस्पताल ले गए थे. लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि शरद यादव को किडनी की समस्या भी थी और डायलिसिस पर थे. उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

1 जुलाई 1947 को मध्यप्रदेश में हुए था जन्म

बता दें कि बिहार पॉलिटिक्स में अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव में हुआ था. छात्र राजनीति से लेकर बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी. शरद यादव ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में अपना परचम लहराया था.

https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk&feature=youtu.be

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें