Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से पुलिस तबका अलर्ट है. बीते गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी रोड शो कर रहे थे. इसी बीच अचानक एक लड़का सुरक्षा घेर को तोड़कर आता है और पीएम मोदी को माल पहनाने की कोशिश करता है. इस घटना के बाद से देशभर में यह सवाल उठ गया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है या नहीं? हालांकि, सुरक्षा घेर को चकमा देकर पीएम मोदी के इतने करीब आना सुरक्षा में चूक है लेकिन इसपर पुलिस का बयान अलग आ रहा है.
#WATCH | Karnataka: A young man breaches security cover of PM Modi to give him a garland, pulled away by security personnel, during his roadshow in Hubballi.
— ANI (@ANI) January 12, 2023
(Source: DD) pic.twitter.com/NRK22vn23S
हुबली में पुलिस ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. जानकारी हो कि पीएम मोदी ने कर्नाटक में नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार 12 जनवरी को हुबली में रोड शो किया था. पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के आने से पहले लोगों की अच्छी तरह से तलाशी ली गई थी. मिली जानकारी के अनुसार जिस सड़क पर घटना हुई थी, उस पूरे हिस्से की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने की थी. साथ ही यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने उसकी माला स्वीकार कर ली थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हुबली में एक युवक ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को खींचते हुए वहां से हटा दिया. पूरा घटनाक्रम तब घटित हुआ जब पीएम मोदी एयरपोर्ट से 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे और रोड शो कर रहे थे. पीएम मोदी अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे तभी अचानक वह शख्स भीड़ को चीरते हुए पीएम मोदी को ले जा रहे वाहन के पास पहुंचा और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की.
जानकारी हो कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य शामिल होंगे. यह पांच दिवसीय कार्यकां है जो 16 जनवरी तक चलेगा. बताया जा रहा है कि यहां पीएम मोदी लोगों के साथ अपना विजन शेयर भी करेंगे.