14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: बिहार का भागलपुर देश का 7वां प्रदूषित शहर, जहरीली और 19 गुना खराब हुई आबोहवा

बिहार के भागलपुर में भीषण ठंड और घने कोहरे से लोगों का जनजीवन प्रभावित है. इस बीच अब शहर की आबोहवा खराब हो गयी है. जिले की हवा जहरीली हो गयी है. वातावरण का हाल अब ऐसा है कि प्रदूषण 19 गुना बढ़ गया है.

Polluted City: बिहार में मौसम में बदलाव से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. भागलपुर में भी कड़ाके की ठंड है. शुक्रवार सुबह से ही घने कोहरे की चादर में पूरा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र ढका हुआ रहा. जिले का न्यूनतम पारा गुरुवार को 5 डिग्री दर्ज किया गया. हाड़ कंपाने वाली ये ठंड और जानलेवा कोहरे की स्थिति अभी बनी रहेगी. इस बीच शहर की हवा बेहद प्रदूषित हो गयी है.

पछुआ हवा का प्रकोप

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश व भारी हिमपात होगी. इसका मुख्य कारण हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत के करीब रहना है. बीएयू सबौर के मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर में अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा.

भागलपुर में 19 गुना खराब हुई आबोहवा

भागलपुर की हवा बेहद प्रदूषित हो गयी है. यहां की हवा में प्रदूषण रूपी जहर घुल गया है.शहर में गुरुवार को वायु प्रदूषण का स्थिति बदतर रही. हवा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 रहा. वहीं हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा सामान्य से 19 गुना अधिक हो गयी. देर शाम को भागलपुर देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा.

Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार के 4 जिलों में भीषण शीत दिवस, इन जिलों में कनकनी से अभी राहत नहीं, जानें अपडेट
भागलपुर जिले में ठंड

भागलपुर जिले में ठंड व शीतलहर का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. धूप खिलने से लोगों को दोपहर में थोड़ी राहत मिली. हालांकि शाम ढलते ही एक बार फिर से ठंडी हवाएं चलने लगी. एक बार फिर से सिल्क सिटी में कोल्ड डे जैसे हालात बन गये. शाम ढलने से लेकर सुबह तक शहर में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें