मुझे लगता है अब राजनीति पत्रकारिता से लोग उब गए हैं. किसने क्या कहा, कौन सा विवाद. इस नेता ने क्या कहा,उसने क्या कहा. इसमें अब लोगों की दिलचस्पी नहीं है. यह डिजिटल युग है. अब लोग ज्ञान चाहते हैं, जानकारी चाहते हैं. ये जो युवा पीढ़ी है वो नवीनता चाहती है, शोध चाहती है. क्या नया हो रहा है, क्या बड़ा हो रहा है,लोगों की दिलचस्पी इसमें है. उपरोक्त विचार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना के समाचार पत्र ‘पुनर्वास’ के न्यूज़ पोर्टल ‘पुनर्वास ऑनलाइन डॉट कॉम’ के लोकापर्ण करते हुए व्यक्त किए.
नयी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस समारोह में लोकसभा सांसद मनोज तिवारी,दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,जाने माने कवि सुरेन्द्र शर्मा, अशोक चक्रधर,दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव उमेश सैगल,प्रसिद्द चिकित्सक डॉ एएस दवे और दिल्ली के विधायक ओमप्रकाश शर्मा और अभय वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
गडकरी ने कहा- “जाने माने पत्रकार प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता की 48 साल की जो यात्रा है, वह अद्धभुत है. मिशन पत्रकारिता के वर्चस्व पत्रकारों में प्रदीप सरदाना जी का नाम है. जो समाज के हित में है उसको प्रखरता से रखने की ताकत जिन पत्रकारों में है उनमें से आप हैं. बड़ी बात यह भी है कि आपने सिर्फ 14 साल की उम्र में पत्रकारिता शुरू की. 17 साल की उम्र में ‘पुनर्वास’ के संपादक बने. आज तक उसे चला रहे हैं. फिर ऐसा कोई हिन्दी अखबार नहीं है जिसके साथ आपने काम न किया हो.
आपने सभी अखबारों में लिखा. आपने जो लिखा उसे लोगों ने मान्यता दी. आप अभी तक जो लिखते आए हैं. आपकी मिशन पत्रकारिता के पीछे एक मकसद रहा है. आपके लेखन और शब्दों में जो उदिष्ट है,उसमें आम आदमी तक पहुँचाने की आपके मन में जो प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकती है. आपका यह लेखन समाज जीवन के साथ राष्ट्र जीवन को बदलने में सक्षम रहा है.
गडकरी ने यह भी कहा कि हमने तकनीक की ताकत से अब हवाई जहाज को भी पानी में उतारने में सफलता पाई है. अब हम मुंबई में बन रहे नए वसई हवाई अड्डे तक पहुँचने के लिए समुन्द्र के रास्ते एक ‘वाटर टैक्सी’ शुरू करेंगे. जिससे सिर्फ 17 मिनट में कहीं से भी हवाई अड्डे पहुंचा जा सकेगा. इससे सड़क पर तो यातायात कम होगा ही साथ ही दस हज़ार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.