दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल के विभिन्न आदेश अवैध हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वो उपराज्यपाल से राजनीति को अलग रखने, संविधान और उच्चतम न्यायालय के फैसलों का सम्मान करने का आग्रह करता हूं. केजरीवाल ने कहा कि हम साथ काम करना चाहते हैं. सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि विभिन्न विभागों ने दिल्ली सरकार का भुगतान रोक दिया है. एमसीडी चुनाव से तीन महीने पहले आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया.
उपराज्यपाल के विभिन्न आदेश अवैध: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हस्तांतरित विषयों पर 2018 के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के फैसलों का हवाला भी दिया, जिसके अनुसार उपराज्यपाल के विभिन्न आदेश अवैध हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि वह प्रशासक होने के नाते कोई भी फाइल मांग सकते हैं, उन्हें विभिन्न अदालती फैसले दिखाए. लेकिन एलजी ने कहा कि उनकी शक्ति सर्वोच्च है. सारी बात सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के काम में एलजी का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है.
एलजी से मिले केजरीवाल:गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बीत आज यानी शुक्रवार को करीब एक घंटे मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. एलजी से वार्ता के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने एलजी के पास कोई अधिकार नहीं है कि वो स्वतंत्र फैसला लें. इसके लिए उन्होंने बहुत सारी पक्ष एलजी के सामने रखा. केजरीवाल ने कहा एलजी का कहना है कि वो एडमिनिस्ट्रेटर हूं और वो यह सब कर सकते हैं.
Also Read: Kanjhawala Case: कंझावला मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने 11 कर्मियों को किया सस्पेंड
एलजी बीके सक्सेना ने किया बयानों का खंडन: वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का भी इस मामले में बयान आया है. दिल्ली के एलजी ने कहा है कि सीएम केजरीवाल ने बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. उनके बयान गुमार करने वाले हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रत्येक मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने और नगर के विकास के लिए काम करने को कहा.