Gorakhpur New: गोरखपुर में निषाद पार्टी द्वारा 10वें संकल्प दिवस समारोह का आयोजन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर सांसद प्रवीण निषाद, विधायक श्रवण निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि निषाद राज पार्टी ने निषाद और मछुआरा समुदाय के उत्थान के लिए 10 वर्ष पहले जो संकल्प लिया था उसको साकार रूप प्रदान करने की कार्रवाई अपने अंतिम चरण में है. इसलिए मैं आप सबके संघर्ष का अभिनंदन करता हूं , सफलता संघर्ष और धैर्य के साथ और नेतृत्व पर विश्वास करते हैं हमें मजबूती के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
हमारी सरकार में कोई भी बहन बेटियों पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर सकता है प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का डंका दुनिया में बज रहा है. दुनिया के अंदर आज देश नए भारत के रूप में प्रस्तुत हुआ है. वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।.
Also Read: UP Weather Update: गोरखपुर वासियों को मिल सकती है ठंड से राहत, पश्चिम यूपी में कल बारिश का अलर्टनिषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि सीएम योगी ने आपके समाज के लिए चिंता किया. पहली बार बजट में आपके लिए मुख्यमंत्री संपदा योजना लागू की गई है. 70 साल में पहली बार हमारी सरकार ने ऐसा किया है कि अब पट्टे धारकों को भी पैसा मिलेगा. 70 सालों से सपा , बसपा और कांग्रेस ने हमारे समाज का हक मारा है. आज भारतीय जनता पार्टी ने हमें इज्जत दिया और हमारे विकास के लिए कार्य कर रही है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर