17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद यादव के निधन पर हेमंत सोरेन समेत झारखंड के सभी दलों के नेताओं ने शोक जताया, जानें किसने-क्या कहा

Tribute to Sharad Yadav|झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी शोक-संवेदना व्यक्त की है. इन नेताओं ने ट्वीट करके दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि दी है.

Tribute to Sharad Yadav: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रहे शरद यादव के निधन (Sharad Yadav Death) पर झारखंड के सभी दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी शोक-संवेदना व्यक्त की है. इन नेताओं ने ट्वीट करके दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि दी है.

हेमंत सोरेन ने शरद यादव को बताया सामाजिक न्याय का पुरोधा

झारखंड के मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शरद यादव के निधन को भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा है कि समाजवाद और सामाजिक न्याय के पुरोधा शरद जी हमेशा गरीब, वंचित और शोषित समाज के हक-अधिकारों की आवाज बने. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.

बाबूलाल मरांडी ने कहा- शरद यादव का निधन देश के लिए बड़ी क्षति

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. दुख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Also Read: Sharad Yadav Death LIVE: अपने आवास पर बेहोश हो गये थे शरद यादव, निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज
दीपक प्रकाश ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी शरद यादव के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे बिहार के वरिष्ठ नेता शरद यादव का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

सुबोध कांत सहाय बोले- समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति

सीनियर कांग्रेस लीडर और पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय ने शरद यादव के निधन को समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति बतायी. उन्होंने कहा कि हमारे साथी देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने वंचितों-शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी के ट्वीट को किया री-ट्वीट

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट किया. इसमें राहुल गांधी ने कहा है कि शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जायेगा.

सुदेश महतो बोले- भारतीय राजनीति को हुई अपूरणीय क्षति

ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो ने भी शरद यादव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रख्यात समाजवादी नेता शरद यादव जी के असामयिक निधन की अत्यंत दुखद सूचना मिली. शरद बाबू के चले जाने से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें